बूंदी। शहर के जेत सागर रोड स्थित परशुराम वाटिका (Parshuram Vatika) के हाल और गोदाम में शनिवार रात्री को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (Major fire due to short circuit) लग गई। आग लगने से यहां लाखों का नुकसान हुआ है। आग से टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का समान जलकर खाक (Tent, decoration and event equipment burnt to ashes) हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई है। समाज के कई लोग भी मौके पर पहुंचे है। सूचना पाकर तहसीलदार अर्जुन लाल मीना भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जेत सागर तालाब के निकट स्थित परशुराम वाटिका में शनिवार देर शाम को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड और परशुराम वाटिका में लगा बोरिंग व पास में स्थित सैयद साहब की दरगाह पर लगे बोरिंग से भी पानी छोड़ने के बावजूद आग बुझाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नगर परिषद की चार फायर ब्रिगेड और दोनों बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया गया। आग परशुराम वाटिका के हाल और गोदाम में लगी। गोदाम में टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का समान रखा हुआ था।

समाज के कई लोग मौके पर पहुंचे
आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। नगर परिषद की टीम आग बुझाने के लिए भरकस प्रयास में जुटी रही। वही सर्व ब्राह्मण महासभा से जुड़े कई लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में अपना सहयोग दिया।
50 लाख से अधिक नुकसान- श्रृंगी
परशुराम वाटिका के संचालक सत्यप्रकाश श्रृंगी के अनुसार परशुराम वाटिका के हाल में सजावट और गोदाम में टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान जलकर खाक हो गया है। इस आग लगने की घटना में 50 लाख से अधिक नुकसान हुआ है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने तालाब गांव मे जाँच कर जुटाए साक्ष्य, बजरी माफियाओं से गठजोड़ का मामला
सैयद साहब की दरगाह से भी चलाया बोरिंग
इधर, परशुराम वाटिका में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची, फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद आग अपना उग्र रूप दिखा रही थी। इसी बीच परशुराम वाटिका के पास स्थित सैयद साहब की दरगाह पर मौजूद खालिक भाई, मुनशाद भाई, इमरान भाई व अन्य लोगों ने दरगाह पर लगे बोरिंग चलाकर पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश में अपना योगदान दिया । जिसकी वहां मोजूद लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।