in

देहलवाल बाबा की ऐतिहासिक पदयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, अलगोजों की धून पर घोड़ी नृत्य का आकर्षण

A flood of reverence gathered in the historic padyatra of Dehalwal Baba, the attraction of mare dance to the tune of algos.

टोंक,(चेतन वर्मा) । जिलें के दूनी तहसील में सिरोही गांव स्थित देहलवाल बाबा के लिए शुक्रवार को रवाना हुई ऐतिहासिक पदयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पदयात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे और दर्जनों वाहनों में सजाई गई झांकियां सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे तेजाजी के जयकारों से कस्बा गुंजायमान हो गया। इससे पहले, पदयात्रा समिति की ओर से दूनी के आम्बा का मोर्चा सगसजी मंदिर में विधि-विधान से ध्वज पूजन किया गया।

पदयात्रा का जगह-जगह व्यापारियों व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में दर्जनों वाहन, श्रद्धालुओं के हाथों में लहरा रही सैकड़ों ध्वज पताकाएं, डीजे पर बज रहे लोक गीतों के साथ-साथ कच्छी घोड़ी व कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन हुआ, जिसे राहगीरों और वाहन चालकों का ध्यान खींच लिया।

यह भी पढ़े :  श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम: वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह सजा मंदिर, हुई भव्य आतिशबाजी

पदयात्रा समिति के सागर सैनी ने बताया कि पदयात्रा में शामिल एक दर्जन गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने शाम को देहलवाल बाबा के ध्वज चढ़ाकर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। दूनी से देहलवाल बाबा (सिरोही) तक चल रहे हजारों पदयात्रियों की सुरक्षा को लेकर दूनी, देवली व घाड़ थाना पुलिस के जवान तैनात थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, आईआरबी कंपनी की द्वारा बीस किलोमीटर तक के राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन एक तरफा कर दिया गया। इस दौरान समिति की ओर दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A case of demand for bribe was registered against the constable of Dablana police station, he had demanded Rs 5000.

दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत की डिमांड का मामला दर्ज, की थी 5000 की मांग

Two arrested on charges of illegal gravel transportation, three trailers seized, attempt to break blockade and run vehicle over police

अवैध बजरी परिवहन के आरोप में दो गिरफतार, तीन ट्रेलर जप्त, नाकाबंदी तोड़ पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास