अजमेर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2025 की प्रतियोगिताएँ अजमेर में जारी हैं, और एथलीट्स ने बताया कि ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतर व्यवस्था ने उनके प्रदर्शन पर पूरा ध्यान लगाने में बड़ी मदद की है। इन सभी इंतज़ामों को एंड-टू-एंड टोटल हॉलीडेज़ ने संभाला, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन्स का प्रमुख नाम है। सुचारु व्यवस्थाओं की वजह से एथलीट्स को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करना आसान हुआ।
400 से ज्यादा एथलीट्स और उनके सपोर्ट स्टाफ को अजमेर टैरेसेज़, अजमेर ग्रैंड, होटल वेस्टा और अन्य बेहतरीन होटलों में आरामदायक और सुसज्जित स्टे दिया गया। एथलीट्स ने शांत, साफ-सुथरे कमरों और उत्कृष्ट सेवा की खूब सराहना की। उन्होंने अपने स्टे को ‘सहज और सहयोगी’ बताया, जो इवेंट्स के बीच आराम और रिकवरी के लिए बेहद जरूरी था।
कार्यक्रम में मौजूद एथलीट वरुण धंधुखिया ने कहा, “कमरों से लेकर खाने और ट्रांसपोर्ट तक, सब कुछ बिल्कुल आसान और बिना किसी दिक्कत के रहा। खेलो इंडिया टीम का धन्यवाद्, जिन्होंने हमें तनाव-मुक्त माहौल दिया, ताकि हम सिर्फ और सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान रख सकें।”
एक अन्य एथलीट, प्रवीण थारियन ने कहा, “इस कार्यक्रम के दौरान मेरा स्टे बहुत ही अच्छा रहा। आरामदायक स्टे, स्वादिष्ट भोजन और सुचारू सर्विस, एक एथलीट को जितनी सुविधा चाहिए, सब कुछ मिल रहा है।”
पोषण, जो एथलीट्स के प्रदर्शन का एक अहम् हिस्सा है, उसकी बेहतरीन व्यवस्था समय पर और उनकी जरूरत के मुताबिक की गई। टोटल हॉलीडेज़ ने हज़ारों प्रकार के नाश्ते, दोपहर के भोजन, रात्रिभोज और हाई-टी स्नैक्स एथलीट स्वीकृत मैन्यू के अनुसार परोसे गए, जिससे एथलीट्स कठिन मुकाबलों के लिए खुद को बेहतरी से तैयार कर पाए। प्रतिभागियों ने इस ताज़ा और संतुलित भोजन को अपनी एनर्जी बनाए रखने और वज़न कैटेगरी कंट्रोल में रखने के लिए ‘एक बड़ा फर्क डालने वाला फैक्टर’ बताया।
टोटल हॉलीडेज़ की ट्रांसपोर्टेशन टीम ने बसें, टेम्पो ट्रैवलर, सेडान और एसयूवी लगाकर सभी स्थानों पर समय पर और बिना तनाव के आने-जाने की सुविधा दी। इससे एथलीट्स को लॉजिस्टिक परेशानियों से छुटकारा मिला और वे बिना किसी देरी की चिंता के अपनी स्ट्रैटेजी, वॉर्म-अप और रिकवरी पर फोकस कर सके।
यह भी पढ़ें – अजमेर में वॉटरशेड महोत्सव: पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर दिया समुदाय आधारित जल संरक्षण पर जोर
स्पोर्ट्स हॉस्पिटैलिटी में अपनी मजबूत पहचान के साथ टोटल हॉलीडेज़ खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 36वें नेशनल गेम्स और कई राज्य स्तरीय ओलंपिक आयोजनों में प्रतिभागियों के आवास और सपोर्ट सेवाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर चुका है। एंड-टू-एंड इवेंट मैनेजमेंट में इसकी विशेषज्ञता भारत के खेल जगत में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है।



