in

नाग पंचमी पर नाग की मौत, बदला लेने आई नागिन, गाँव में मचा हड़कम्प

नाग पंचमी पर नाग की मौत, बदला लेने आई नागिन, गाँव में मचा हड़कम्प

नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन अलीगंज तहसील के ग्राम सरौतिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नागिन अचानक गांव के एक मकान में घुस आई और फन उठाकर फुफकारने लगी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में काफी डर का माहौल बन गया।

क्या है पूरा मामला?

गांव के लोगों के अनुसार, लगभग पंद्रह दिन पहले इसी गांव में एक जहरीले नाग को मार दिया गया था। नाग पंचमी (Nag Panchami) जैसे धार्मिक मौके पर नागिन के अचानक घर में घुसने से लोगों के बीच यह धारणा और मजबूत हो गई कि नागिन बदला लेने आई है। यह मान्यता ग्रामीण इलाकों में बहुत समय से सुनने को मिलती आई है और इसी वजह से गांववाले काफी दहशत में थे।

कैसे हुआ नागिन का रेस्क्यू?

घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक विजय कुमार दीक्षित और प्रमोद कुमार दीक्षित ने गांववालों के साथ-साथ वन विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही समझदारी और सतर्कता से नागिन को सुरक्षित पकड़ा। रेस्क्यू के दौरान नागिन कई बार फन उठाकर फुफकारती रही, लेकिन टीम ने उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में डालकर सुरक्षित जंगल की ओर ले गई।

ग्रामीणों और वन विभाग की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों का कहना है कि श्रावण मास और नाग पंचमी (Nag Panchami) जैसे मौके पर इस तरह की घटना का होना अजब संयोग है, इसलिए किसी ने नागिन को नुकसान नहीं पहुंचाया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नागिन के बदला लेने की लोकमान्यता सिर्फ एक जन-धारणा है, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्सर नाग या नागिन अपने साथी की खोज में या भोजन की तलाश में घरों में आ सकते हैं, लेकिन बदले जैसी कोई भावना प्राणियों में नहीं होती।

आगे क्या हुआ?

वन विभाग ने नागिन को बाद में जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया।
क्षेत्र में अब भी नाग पंचमी (Nag Panchami) और नागों से जुड़े कई किस्सों की चर्चा है, लेकिन विभाग की सलाह है कि किसी भी ऐसे प्राणी को देखकर घबराएं नहीं और तुरंत अधिकारियों को सूचना दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कंधों पर बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते दिखे MLA, वीडियो वायरल

कंधों पर बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते दिखे MLA, वीडियो वायरल

बुलेट का पेट्रोल हूआ खत्म, रैपिडो बुक कर लगवाया धक्का देखे Video

बुलेट का पेट्रोल हूआ खत्म, रैपिडो बुक कर लगवाया धक्का देखे Video