in

मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत

मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सातवीं मौत की भी सूचना आ रही है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

हादसा कैसे हुआ?

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, रविवार होने के कारण मंदिर परिसर (temple complex) में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी बीच, मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर अचानक भगदड़ मच गई। अभी तक घटना के पीछे के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कई लोगों ने बताया कि बिजली का तार टूटकर गिरने और करंट फैलने की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गई। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और कई लोग बुरी तरह कुचले गए।

राहत एवं बचाव कार्य

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, और कुछ को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद मंदिर परिसर को खाली करा दिया गया है और अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अफवाह बनी वजह?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी ने बिजली के तार गिरने और करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे भीड़ में भगदड़ मच गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के सटीक कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी और सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद श्रद्धालुओं में डर और आक्रोश का माहौल है। कई लोग प्रशासन की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

'सैयारा' मूवी का क्रेज जारी, 9 दिनों में कलेक्शन 200 करोड़ पार

‘सैयारा’ मूवी का क्रेज जारी, 9 दिनों में कलेक्शन 200 करोड़ पार

पागल कुत्ते की दहशत! 90 मिनट में 50 लोगों को काटा

पागल कुत्ते की दहशत! 90 मिनट में 50 लोगों को काटा