in

RCB के यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, एक और युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

RCB के यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, एक और युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जयपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की मुश्किलें लगातार बढ़ती हूई नजर आ रही हैं। IPL 2025 में खेलने के बाद दूसरी बार Yash Dayal पर बलात्कार और यौन शोषण के गंभीर आरोप (Serious allegations of rape and sexual abuse) लगे हैं। Jaipur की एक युवती ने ताजा शिकायत में उनके खिलाफ सांगानेर सदर थाने में रेप का केस दर्ज करवाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसी महीने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला ने भी उन पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था, जिसमें हाई कोर्ट से उन्हें अस्थायी राहत मिली थी।

Jaipur की युवती का आरोप

  • पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि यश दयाल (Yash Dayal) ने उसे क्रिकेट में करियर दिलाने के नाम पर करीब दो साल तक भावनात्मक दबाव में शोषण किया।
  • FIR के मुताबिक, जब Yash Dayal पहली बार उससे मिले, उस समय पीड़िता मात्र 17 वर्ष की (नाबालिग) थी।
  • IPL के दौरान जयपुर के सीतापुरा इलाके के एक होटल में भी दुष्कर्म की बात सामने आई है।
  • युवती ने 23 जुलाई 2025 को पुलिस में केस दर्ज कराया, जिसमें POCSO (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट की धाराएँ भी लगाई गई हैं।

पहली FIR: गाजियाबाद में दूसरी युवती का आरोप

  • 8 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद की एक युवती ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि Yash Dayal ने पांच साल तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
  • इस मामले में BNS की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस मामले में फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।

पुलिस का अनुसंधान और अगला कदम

  • जयपुर पुलिस ने POCSO ACT के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
  • मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं।
  • पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपों की सच्चाई की पुष्टि के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी।

सामाजिक और कानूनी असर

  • लगातार दो मामलों में आरोप लगने के बाद यश दयाल की छवि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
  • आईपीएल एवं क्रिकेट जगत में भी इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा है, और खिलाड़ी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान गायब, एक और बड़े हादसे का डर!

50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान गायब, एक और बड़े हादसे का डर!

डॉक्टर ने किया चमत्कार, हादसे में कटे हाथो को दुबारा जोड़ा

डॉक्टर ने किया चमत्कार, हादसे में कटे हाथो को दुबारा जोड़ा