in

50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान गायब, एक और बड़े हादसे का डर!

50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान गायब, एक और बड़े हादसे का डर!

रूस के अमूर (Amur of Russia) इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। चीन सीमा से सटे टिंडा शहर के लिए उड़ान भर रहे रूसी An-24 पैसेंजर विमान का अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है। विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिसमें 43 यात्री (जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं) और 6 क्रू मेंबर्स बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय सामने आया जब विमान अपने लैंडिंग पॉइंट से कुछ ही किलोमीटर दूर था।

विमान के लापता होने के बाद मचा हड़कंप

रूसी मीडिया, SHOT न्यूज और इंटरफैक्स के हवाले से खबर आ रही है कि विमान की अंतिम लोकेशन उसकी मंजिल के बेहद करीब मिली थी, लेकिन अब उसका कोई पता नहीं है और ना ही उसके साथ कोई संचार स्थापित हो पा रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से तुरंत सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अमूर क्षेत्र के गवर्नर वैसिली ओरलोव ने भी इस घटना की पुष्टि की है और राहत-बचाव टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

सर्च ऑपरेशन में आ रही हैं चुनौतियां

रूसी इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक, विमान अचानक ही रडार से गायब हो गया था। इलाके की खराब भौगोलिक परिस्थितियां और मौसम खोजबीन के काम को कठिन बना रहे हैं। जमीन और हवाई दोनों रास्तों से लगातार सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक Aeroplan या उसमें सवार यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पिछले दिनों हुए विमान हादसों की दोहराई चिंता

यह विमान हादसा (plane crash) ऐसे वक्त में हुआ है, जब हाल ही में भारत के अहमदाबाद में एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें करीब 250 लोगों की जान गई थी। वहीं, कुछ दिन पहले बांग्लादेश में सैन्य विमान का स्कूल पर क्रैश भी चर्चा में रहा, जिसमें कई बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। रूस में हुए इस नए हादसे ने एक बार फिर विमान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आधिकारिक जानकारी का इंतजार

रूस की Angara Airlines द्वारा संचालित An-24 विमान की तलाश में कई टीमें जुटी हैं, लेकिन जब तक कोई ठोस खबर नहीं आती, तब तक यात्रियों के परिवारों और परिचितों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक सूचना और अपडेट्स पर ही विश्वास करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ऐसा क्या हूआ की SC के ऑर्डर पर IPS अधिकारी ने अख़बार में छपवाकर मांगी माफ़ी

ऐसा क्या हूआ की SC के ऑर्डर पर IPS अधिकारी ने अख़बार में छपवाकर मांगी माफ़ी

RCB के यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, एक और युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

RCB के यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, एक और युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप