जयपुर। राजस्थान में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, अजमेर, जोधपुर सहित 15 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है।
वर्तमान मौसम प्रणाली और आगामी पूर्वानुमान
बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब अवदाब में परिवर्तित होकर दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय है। यह प्रणाली अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान में भारी प्रभाव डाल सकती है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, जयपुर, उदयपुर, और भरतपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना है।
जबकि, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभागों में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश और अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं, 20 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधि में कमी आने की उम्मीद है।
बीते 24 घंटों में प्रमुख स्थानों पर बारिश
झुंझुनूं, भादरा और निर्झरना जैसे इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया।
बूंदी जिले में बिगड़े हालात
बूंदी में शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने कस्बे में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार बारिश से गलियों में नदी जैसी स्थिति बन गई। बूंदी जिले में कुल 173 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक नैनवां में 98 मिमी और इंदरगढ़ में 55 मिमी बारिश हुई। जिले की औसत वर्षा 24.71 मिमी रही। जिले में लगातार बारिश से जेतसागर झील में पानी की आवक तेज हो गई है। झील की 17 फीट की भराव क्षमता पूरी हो चुकी है, और जलस्तर छलकने लगा है। प्रशासन ने झील के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है।
जालोर में सुबह से हल्की बारिश और रिमझिम का दौर जारी है। रात को 3 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जोधपुर बालेसर कस्बे में अचानक हुई तेज बारिश से भारी जलभराव हो गया। मुख्य बाजार की गलियों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। खनन और पहाड़ी क्षेत्र के कारण पानी का जमाव अधिक हुआ है।
राजसमंद कुंभलगढ़ तेज बारिश से गलियां नदियों में बदल गईं। एक चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया। वहीं, करौली में हल्की बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान गिरा है और मौसम सुहावना हुआ है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
अजमेर जिले की तीर्थ नगरी पुष्कर में भी तेज बारिश जारी है। सरोवर में 6 फीट से अधिक पानी की आवक हुई है और निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। सड़कें, घर, होटल और दुकानों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
स्कूलों में छुट्टियां घोषित
भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए, 19 जुलाई (शुक्रवार) को कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। बूंदी जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित की गई है। अजमेर में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कुंभलगढ़ और देवगढ़ के स्कूलों में शनिवार 19 जुलाई को छुट्टी के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान में मूसलाधार बारिश, कई जगह बाढ़ के हालात और ड्रेनेज सिस्टम फेल, 5 की मौत
राजस्थान में अभी भी मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है, और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।