in

दशहरा मैदान बनेगा भक्ति धाम, 2 जुलाई से मुरलीधर जी महाराज की वाणी में बहेगी श्रीराम कथा की अमृत धारा

Dussehra ground will become Bhakti Dham, from July 2, the nectar of Shri Ram Katha will flow in the voice of Murlidhar Ji Maharaj

कोटा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों, त्याग, सेवा और धर्म की प्रेरणा को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से “श्रीराम कथा महोत्सव” का भव्य आयोजन आगामी 2 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच, कोटा में किया जाएगा। श्रीराम कथा सेवा समिति की संरक्षक डॉ. अमिता बिरला ने बताया कि इस पावन प्रसंग पर पूज्य संत श्री मुरलीधर जी महाराज की अमृतवाणी में श्रीराम कथा श्रवण का पुण्य अवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। कथा से एक दिन पूर्व 1 जुलाई को पूज्य महाराज श्री कोटा की धरती पर पधारेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत करेंगे।

यह श्रीराम कथा महोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह कोटा शहर में आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता की एक नई लहर का संचार करेगा।

उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा महोत्सव के प्रथम दिवस पर रामचरितमानस के माहात्म्य का वर्णन किया जाएगा, अगले दिन पार्वती-शिव विवाह और श्रीराम जन्म के कारण, तीसरे दिन श्रीराम जन्मोत्सव का उल्लासमय आयोजन होगा, जिसमें प्रभु की बाल लीलाओं और अहिल्या उद्धार जैसे करुणा से ओतप्रोत प्रसंगों का भावमय वर्णन किया जाएगा। चौथे दिन जनकपुरी में धनुष भंग, पांचवे दिन श्रीराम-लक्ष्मण और परशुराम संवाद, छठे दिन श्रीसीता-राम विवाह का मंगल प्रसंग, सातवें दिन श्रीराम वनवास और केवट प्रसंग का मार्मिक चित्रण होगा। आठवें दिन भरत मिलाप और श्रीराम-भरत संवाद जैसे हृदयस्पर्शी प्रसंग होंगे। महोत्सव के अंतिम दिन रामराज्य की स्थापना का चित्रण किया जाएगा, जिसमें आदर्श शासन, लोककल्याण और नीति आधारित राजधर्म का स्वरूप सामने आएगा।

यह भी पढ़ेबूंदी में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा इनफर्टिलिटी और स्त्री रोग परामर्श कैंप का आयोजन

श्री राम कथा महोत्सव के आयोजक अशोक जाजोदिया ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोजन को भव्य और सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु समर्पित टीम कार्यरत है। कथा के दौरान श्री सालासर सेवा समिति की ओर से चरण पादुका सेवा की जाएगी। श्रीराम कथा के प्रचार-प्रसार की परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं को पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान मीरा बजारी, आनन्द जाजोदिया,राजीव बजारी, के.के. तिवारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Indian Red Cross Society organised infertility and gynecology counselling camp in Bundi

बूंदी में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा इनफर्टिलिटी और स्त्री रोग परामर्श कैंप का आयोजन

Bundi Sadar Police arrested 21 people under the area domination campaign

बूंदी सदर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 21 जनो को किया गिरफ्तार