बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बूंदी जिले के लिए आदर्श सौर ग्राम के चयन के लिए गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में ग्राम डाबी को जिले के आदर्श सौर ग्राम के रूप में चुना गया।
डाबी ने सौर ऊर्जा में दिखाई प्रगति
बैठक की शुरुआत में समिति के संयोजक और जयपुर डिस्कॉम बूंदी के अधीक्षण अभियंता के.के. शुक्ला ने बताया कि आदर्श सौर ग्राम के लिए कुल 7 गांवों को नामांकित किया गया था। इनमें माटून्दा, तालेड़ा, बुधपुरा, डाबी, धनेश्वर, गोठड़ा और करवर शामिल थे। पिछले 6 महीनों की प्रगति के मूल्यांकन के आधार पर, ग्राम डाबी की सौर क्षमता सर्वाधिक पाई गई। सभी नामांकित ग्रामों में स्थापित सौर क्षमता के आकलन के बाद, समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सर्वसम्मति से ग्राम डाबी को आदर्श सौर ग्राम के रूप में चयनित किया।
डाबी को मिलेंगे ₹1 करोड़
आदर्श सौर ग्राम के रूप में चयनित होने के कारण, ग्राम डाबी केंद्रीय आर्थिक सहायता के तहत 1 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का पात्र होगा। यह अनुदान राशि विशेष रूप से सौर ऊर्जा संबंधी विकास कार्यों में ही उपयोग की जा सकेगी, जिससे गांव में सौर ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: बूंदी में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक लापता और दो बचाए
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक राजू गुप्ता, पंचायत समिति तालेड़ा के प्रधान राजेश रायपुरिया, और विद्युत निगम के अधिशासी व सहायक अभियंता भी उपस्थित रहे। यह पहल बूंदी जिले को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।