बूंदी। जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड द्वारा गुरूवार को दूसरे दिन भी विधुत चोरी को पकड़ने की बड़ी कार्यवाही को जारी रखते हुये अलसुबह 4 बजे बाद से ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड की ओर से के के शुक्ला अधीक्षण अभियन्ता (बू० वृ०) जेपीडी बूंदी के निर्देशन में बनायी गयी 10 सतर्कता जांच टीमो ने आर के बैरवा अधिशाषी अभियन्ता (खण्ड-प्रथम) जयपुर डिस्कॉम बूंदी के नेतृत्व में सघन सतर्कता जाँच अभियान चलाया, इस कार्यवाही में निगम के लगभग 105 अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जवान शामिल थे।
उक्त 10 टीमो ने गुुरूवार को तालेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रो के लाम्बा पीपल, खेड़ला, खेरोली, गोविंदपुर बावड़ी, गुमानपुरा, बरुन्धन, तालेड़ा, जमीतपुरा, अकतासा एवं अन्य कई स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें कार्यवाही करते हुये कुल 78 उपभोक्ताओ पर कुल 17 लाख का जुर्माना लगाया गया है। अधीक्षण अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम ने बताया कि 18 व 19 जून को टीमों ने दो दिवसीय कार्यवाही में कुल 166 उपभोक्ताओ के परिसरों में विद्युत् चोरी होना पाये जाने पर इन उपभोक्ताओं पर 35.6 लाख रूपये की राशी का जुर्माना लगाया।
बतादें , बुुुुधवार को बूंदी शहर मे संघन कार्य्रवाही करते हुुए 88 उपभोक्ताओ पर 18.60 लाख का जुर्माना लगाया है। उक्त उपभोक्ताओ को नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करवाने के लिए 7 दिवस का समय दिया गया है। जुर्माना जमा नही करवाने पर उपभोक्ताओ के विरुद्ध विद्युत् थाना एपीटीपीएस बूंदी में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा दी जावेगी।
यह भी पढ़े: JVVNL की बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 88 उपभोक्ताओं पर लगाया 18.60 लाख का जुर्माना
ऐसी आकस्मिक विद्युत् चोरी पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। निगम ने सभी उपभोक्ताओ/गैर उपभोक्ताओ से अपील है कि जिनके विद्युत कनेक्शन नही है वे कनेक्शन लेवें और जिनके विद्युत कनेक्शन है वो अतिरिक्त आंकड़ा डालकर विद्युत् चोरी करने से बचे।