in , ,

वंदे गंगा जल संरक्षण- जन अभियान: मीडिया राउंड टेबल का आयोजन, जल संग्रहण पर हुई चर्चा

Vande Ganga Water Conservation- Public Campaign: Media Round Table organized, discussion on water conservation

बूंदी, (कलीमुद्दीन अंसारी)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जारी वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया राउंड टेबल का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संरक्षण और संग्रहण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से अवगत करवाया गया एवं जल संरक्षण का महत्व बताया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने अभियान की रूपरेखा और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि एक जन अभियान है, जिसकी सफलता जन-सहभागिता पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले भर में पुराने जल स्रोतों जैसे तालाबों, बावड़ियों, और एनीकटों का जीर्णाेद्धार किया जा रहा है तथा नए जल संरक्षण ढांचे भी तैयार किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जसराम ने तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि मानसून से पूर्व वर्षा जल के अधिकतम संग्रहण के लिए चेक डैम निर्माण, नहरों की सफाई और कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट जैसे कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य भूजल स्तर को रिचार्ज करना और सिंचाई के लिए जल उपलब्धता बढ़ाना हैं।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता के. सी. गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल स्रोतों को स्थायी बनाने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान का लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल की पहुँच सुनिश्चित करने में मदद करना भी है।

यह भी पढ़े: टोंक बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत, 3 को बचाया, पिकनिक मनाने गए थे

इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग जल संरक्षण के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हेमंत मीणा सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IAS Saumya Jha's idea has become a huge success in Tonk! People are saying, Madam, it's amazing

IAS सौम्या झा के आईडिया ने टोंक में गाडे़ सफलता के झंडे! लोग कह रहे कमाल हो गया मैडम

Nexa Evergreen fraud: ED raids 25 locations in Rajasthan-Gujarat, fraud case of more than 2700 crores

नेक्सा एवरग्रीन धोखाधड़ी: ED की राजस्थान-गुजरात में 25 ठिकानों पर छापेमारी, 2700 करोड़ से ज़्यादा की ठगी का मामला