बूंदी। खनिज विभाग की टीम द्वारा डाबी बरड क्षेत्र में अवैध खनन पर लगातार की जा रही कार्यवाही से अवैध खनन कर्ताओं में खलबली मच गई है। खनिज विभाग कोटा वृत के अधीक्षण अभियंता अविनाश कुलदीप, अधीक्षण अभियंता सतर्कता कोटा वृत अरविंद कुमार नंदवाना के निर्देश एवं खनिज अभियंता खंड प्रथम बूंदी प्रशांत बैदवाल के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने कोलीपुरा में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 लाख 48 हजार रूपये की पेनल्टी लगाई गई है। खनिज विभाग की चार दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है।
खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार को डाबी-बरड क्षेत्र के कोलीपुरा में एक वैध खदान की आड़ में पास में स्थित खंडित खदान पर कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची टीम को उक्त खदान पर कोई संसाधन नहीं मिले, खदान का माप करने पर खनिज विभाग की टीम को लीज धारक द्वारा अपने सीमा दायरे से बाहर जाकर खंडित खदान में अवैध खनन करना पाए जाने पर 17 लाख 48 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान खनिज विभाग कोटा विजिलेंस एवं खनिज विभाग खंड प्रथम की सीनियर फोरमेन निकिता जैन, खनिज विभाग खंड प्रथम के सीनियर फोरमेन रिंकू कोली, चालक प्रदीप पहाड़ियां व बॉर्डर होमगार्ड मौजूद थे। वहीं, दूसरी ओर खनिज विभाग खंड द्वितीय के डाबी माल और भवानीपुरा में बड़े पैमाने पर जगह-जगह अवैध खनन चल रहा है, जहां खनिज विभाग द्वितीय की टीम कार्यवाही करने से पिछे हट रही है।
यह भी पढ़े: डाबी में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, दो लोडर और एक कंप्रेसर जप्त, 15 लाख का जुर्माना लगाया
खनिज की टीम द्वारा अवैध खनन पर की जा रही लगातार कार्यवाही के चलते अवैध खनन करने वालें खदान संचालको ने विभिन्न गली और नुक्कड़ों पर अपने आदमी बिठाकर निगरानी करवा रहे हैं, जो खनिज विभाग के वाहन को आते देख आगे सूचना कर देते है, उधर, सूचना पाकर अवैध खनन कर्ता तुरंत अपने साधनों को खदानों से हटा लेते हैं।