in ,

केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन में प्रारम्भ होगा नया सत्र, स्पीकर बिरला के प्रयासों से 11वीं कक्षा की मिली मान्यता

New session will start in the new building of Kendriya Vidyalaya, recognition of 11th class was given due to the efforts of Speaker Birla

– 2015 से राजकीय विद्यालय में हो रहा था संचालित

बूंदी। बीते एक दशक से पुराने राजकीय विद्यालय में संचालित केन्द्रीय विद्यालय बून्दी को अगले महीने अपना नया भवन मिलने जा रहा है। सत्र 2025-26 का नया सत्र भी नए भवन में ही शुरू होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को कक्षा 11वीं की स्वीकृति का इंतजार था, स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से केवी में कक्षा 11वीं की स्वीकृति मिल गई है।

बूंदी में माटूंदा रोड स्थित गांधी ग्राम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 23 करोड़ की लागत से हुआ है। फरवरी 2023 में स्पीकर ओम बिरला ने इसका शिलान्यास किया था। वर्ष 2015 में बूंदी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ हुआ था, तभी से विद्यालय राज्य सरकार के विद्यालय में संचालित हो रहा था। स्कूल की वर्तमान इमारत विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में छोटी पड़ रही थी, साथ ही विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।

उच्च माध्यमिक कक्षाएं, अधिक बच्चों को दाखिला

नए भवन के निर्माण के बाद अब उच्च माध्यमिक कक्षाएं भी प्रारंभ की जा सकेंगी। इससे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए दूसरे स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान भवन में करीब 400 विद्यार्थी ही अध्ययनरत हैं जबकि टाइप ‘‘ए‘‘ श्रेणी के नए भवन में 960 विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। इससे ऐसे कई विद्यार्थी भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ सकेंगे, जिनको पूर्व में स्थान के अभाव में दाखिला नहीं मिल पाता था।

यह भी पढ़े: बून्दी को मिल रही नई पहचान, विरासत और विकास का प्रतीक बना नया स्टेशन – बिरला

प्ले एरिया, खेल मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट भी

नए भवन में बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य व सर्वांगीण विकास का भी ध्यान रखा जाएगा। प्राइमरी के बच्चों के लिए जहां प्ले एरिया पार्क और ओपन स्पेस का प्रावधान किया गया है। वहीं प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा। इसमें रनिंग ट्रेक, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और बॉलीवाल कोर्ट का निर्माण होना है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police arrested 4 people playing gambling, recovered 91 thousand 500 rupees

Bundi: पुलिस ने जुआ खेलते 4 जनों को किया गिरफ्तार, 91हजार 500 रुपये बरामद

Major action taken against illegal mining in Dabi, two loaders and a compressor seized, fine of 15 lakh imposed

डाबी में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, दो लोडर और एक कंप्रेसर जप्त, 15 लाख का जुर्माना लगाया