जयपुर। जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन अटैक किए गए। जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। इससे पहले पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात और 8 मई की रात को राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉर्डर वाले जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और फलोदी में बाजार जल्दी बंद करा दिए गए और यहां पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया। जोधपुर में भी साढ़े तीन घंटे पहले ब्लैकआउट कर दिया गया। जैसलमेर में ब्लैकआउट के दौरान घरों के बाहर लगे मीटर की लाइट नहीं दिखे, इसलिए टैप और कपड़ों से ढका गया है।
राजस्थान में MBBS और नर्सिंग एग्जाम स्थगित
राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से आयोजित होने वाली MBBS और नर्सिंग एग्जाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं। जोधपुर हवाई अड्डा 14 मई तक और किशनगढ़ हवाई अड्डा 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक बंद रहेगा।
ड्रोन अटैक के बाद जोधपुर में पूरी तरह से ब्लैकआउट
जोधपुर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट होना था, लेकिन पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के तुरंत बाद ही इसे लागू कर दिया गया। जोधपुर डिस्कॉम ने पूरे शहर की लाइटें बंद कर दी।
बाड़मेर में ब्लैकआउट शुरू, सायरन बजाकर किया अलर्ट
बाड़मेर में शाम 6 बजे से ब्लैकआउट शुरू हो गया। व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए 5 बजते ही मार्केट बंद कर दिया। प्रशासन ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया।
कलेक्टर ने ब्लैकआउट का लिया जायजा
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने ब्लैकआउट के दौरान रेलवे स्टेशन सहित मुख्य स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बाड़मेर में ब्लैकआउट के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। मार्केट पूरी तरीके से बंद है। एएसपी जसाराम बोस ने लोगों से अपील की है कि एडवाइजरी का पालन करें। समझाइश करने के बावजूद भी लोग नहीं माने तो सख्ती बरती जाएगी।
श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे से सूर्याेदय तक ब्लैकआउट
श्रीगंगानगर में 9 मई से आगामी आदेशों तक शाम 7 बजे से सूर्याेदय तक ब्लैकआउट रहेगा। शुक्रवार को शहर में शाम 7 बजे बाजार बंद करवा दिए गए। शाम 6ः 45 बजे से ही पुलिस की टीम प्रमुख बाजारों में पहुंची और माइक से व्यापारियों को दुकानें बंद करने के निर्देश दिए।
शादियों और धार्मिक आयोजन में लाइटिंग और डीजे पर रोक
श्रीगंगानगर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 7 बजे से लाइटिंग, डीजे और तेज साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। धार्मिक, वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों में इन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश आगामी दो महीने तक प्रभावी रहेगा।
यहां भी ब्लैकआउट और पाबंदी
पाली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। यहां रात 8ः30 बजे से बाजार बंद करवा दिये गए। पाली, रोहट, बाली, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक में रात 10 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। प्रशासन ने जिले भर में ड्रोन और आतिशबाजी पर पाबंदी लगा दी है।
कोचिंग संस्थान आगामी आदेशों तक बंद
बीकानेर में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद बाजार रहेंगे, बीकानेर में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक दुकानें बंद रहेगी। गाइडलाइन में बताया गया कि ब्लैकआउट आवश्यकता अनुसार किया जाएगा। वहीं कोचिंग संस्थान आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे।
राजस्थान में बॉर्डर के जिलों के लिए अतिरिक्त बजट जारी
राजस्थान सरकार ने बॉर्डर वाले जिलों के लिए 19 करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी किया है। इस बजट से जिलों में आवश्यक संसाधनों की खरीद की जा सकेगी। इस बजट में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले को 5-5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलोदी जिले को ढाई-ढाई करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश दिए।
जोधपुर और किशनगढ़ हवाई अड्डा 14 मई तक बंद
किशनगढ़ हवाई अड्डा 15 मई की सुबह तक बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट से स्टार एयरलाइंस और इंडिगो की सभी फ्लाइट अब 15 मई की सुबह 5ः29 बजे तक नहीं उड़ेंगी। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में संचालित अवन्या एविएशन एकेडमी की उड़ानों पर भी रोक रहेगी। जोधपुर एयरपोर्ट भी 14 मई तक यात्री विमानों के लिए बंद ही रहेगा।
बॉर्डर के जिलों में 336 रेजिडेंट डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और फलोदी में 336 सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने सभी जिला ड्रग कंट्रोलरों से जिलेवार दवाइयों और सर्जिकल आइटम समेत ऑक्सीजन के स्टॉक का डेटा मांगा है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अंबरीश कुमार ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सीमावर्ती जिलों के हॉस्पिटलों और मेडिकल-हेल्थ सेंटरों में विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए वहां तुरंत प्रभाव से रेजिडेंट्स की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए।
फलोदी जिले में 11 घंटे का ब्लैकआउट
फलोदी में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान घर और दुकानों के साथ रोड लाइटों को भी बंद रखना होगा। नेशनल और स्टेट हाईवे के अलावा टोल प्लाजा की लाइटें भी ब्लैकआउट के दौरान बंद की जाएगी।
बाड़मेर में कॉलेज, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी बंद
बाड़मेर में कॉलेज, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। कलेक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज समेत कोचिंग, लाइब्रेरी में अगले आदेश तक छुट्टी घोषित कर दी है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जएगी।
यह भी पढ़े: रोडवेज में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश
रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
राजस्थान रोडवेज के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। जो कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए हैं। अगले आदेश तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को सहयोग देने की रणनीति पर चर्चा हुई। आवश्यकता अनुसार रोडवेज की बसें, ड्राइवर और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। हर स्तर पर लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के लिए रोडवेज को तैयार रहने को कहा गया है। इसके लिए परिवहन विभाग कंट्रोल रूम स्थापित करेगा।