बारां । राजस्थान रोडवेज मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों, बस सारथियों और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
बारां डिपो के मुख्य प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आदेश के अनुसार 10 मई 2025 से कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।
जो कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। उन्हें तुरंत काम पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। स्पेयर ड्यूटी वाले कर्मचारियों को प्रबंधक यातायात, संचालन कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
यह भी पढ़े: सोने की कीमत 99,100, चांदी 98 हजार रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार कर गई
प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।