in ,

सगाई के दिन हादसे में युवक की मौत, एक साथ गई परिवार के तीन लोगों की जान

Young man died in an accident on the day of engagement, three family members lost their lives together

राजस्थान के बारां जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Three people including two brothers died tragically in a horrific road accident) हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे मांगरोल (बारां)-श्योपुर (मध्य प्रदेश) स्टेट हाईवे पर मऊ बालाजी मंदिर के पास हुआ। मृतकों में शामिल पराग नामक युवक की आज ही सगाई हुई थी (A young man named Parag got engaged today itself), जिससे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने मातम में बदल दिया।

परिवार के लिए काल बना हादसा

मांगरोल थाना प्रभारी महेंद्र मीना ने बताया कि हादसे में मांगरोल के बंबोरी कला गांव निवासी पराग (23), उसके दादा देवकरण (65) और उनके भाई बद्रीलाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीवनलाल (63) और तीन वर्षीय विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले मांगरोल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बारां रेफर कर दिया गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, दूसरी कार में बैठे लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई, लेकिन वे मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सगाई समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, मरने वाले और घायल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। वे सभी सीसवाली में पराग की सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। कार खुद पराग चला रहा था और सभी बेहद खुश थे। लेकिन यह सफर उनके लिए आखिरी सफर बन गया। हादसे की खबर जैसे ही परिवारवालों को मिली, घर में कोहराम मच गया। खुशियों का माहौल चंद पलों में मातम में बदल गया।

पुलिस कर रही हादसे की जांच

मांगरोल थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि यह हादसा मांगरोल से श्योपुर जाने वाले रास्ते पर हुआ। शाम करीब पांच बजे जब दोनों कारें आमने-सामने आईं, तो तेज रफ्तार होने के कारण वे आपस में जोरदार टकरा गईं। हादसे में बंबोरी गांव के देवकरण और उनके भाई बद्रीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पराग, जीवनलाल और विष्णु को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पराग की भी मौत हो गई। दूसरी कार का चालक हादसे के बाद लापता हो गया और उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

भयानक था हादसा, चकनाचूर हो गई कारें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि एक कार सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में जा गिरी और खेत की तारबंदी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टायर और रिम दूर जाकर गिरे। दूसरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। इस भयावह मंजर को देखकर राहगीर भी दंग रह गए।

यह भी पढ़े वसुंधरा राजे से बोले कार्यकर्ता, मेडम फिर से CM बन जाईये, मिला ये जवाब

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिवारवालों और गांव के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। सगाई की खुशियों में डूबा परिवार एक ही झटके में गहरे सदमे में चला गया। स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसे से बेहद व्यथित हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने की मांग कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get relief from the problem of hair breakage and greying! Use these magical organic oils

बालों के टूटने और सफेद होने की परेशानी से पाएं छूटकारा! इन जादुई ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल

Three new policies for economic and industrial development approved in Rajasthan Cabinet meeting

राजस्थान कैबिनेट की बैठक में आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए तीन नई नीतियों को मंजूरी