टोंक। शहर के पटेल सर्किल पर शुक्रवार को वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों की रक्षा की मांग की। धरने में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ, महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, उन्होंने इस बिल को ना इंसाफी बताते हुए इसको वापस लिए जाने की मांग उठाई। साथ ही इस बिल को वापस लिए जाने पर जोर देते हुए आंदोलन आगे और तेज किए जाने पर भी जोर दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान एआईएमआईएम के स्थानीय नेता कासिफ जुबैरी, मुफ़्ती आदिल नदवी, और मोहसिन रशीद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलावों को मुस्लिम समाज के लिए अस्वीकार्य बताया। उनका कहना था कि यह बिल समुदाय की वर्षों पुरानी धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस बिल को तत्काल प्रभाव से वापस ले, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

वहीं प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस नेता यूसुफ इंजीनियर भी पहुंचे, जिन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बयान पर सवाल उठाते हुए उसे अस्पष्ट और गोलमोल करार दिया। यूसुफ इंजीनियर का कहना था कि ऐसे गंभीर मुद्दों पर राजनीतिक नेतृत्व को स्पष्ट और ठोस स्टैंड लेना चाहिए। धरने के समापन पर आयोजकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए यह चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर वक्फ कमेटी टोंक के सदर मिर्जा मतीउल्लाह बेग, मोहसीन रशीद, मौलवी अब्दुर्रहमान, जमात ए इस्लामी टोंक अध्यक्ष मोहम्मद असलम, एसडीपीआई केे अब्दुल लतीफ सहित काफी संख्या में लोग आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: धौलपुर कलेक्टर से धक्का-मुक्की, MLA के चाचा पुलिस हिरासत में, पूरी रात मचा बवाल
धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाली, पुरानी टोंक और सदर थाना पुलिस बल के साथ.साथ राजेंद्र विद्यार्थी समेत कई अधिकारी मौके पर तैनात रहे।