in ,

धौलपुर कलेक्टर से धक्का-मुक्की, MLA के चाचा पुलिस हिरासत में, पूरी रात मचा बवाल

Scuffle with Dholpur Collector, MLA's uncle in police custody, chaos ensued all night

राजस्थान के धौलपुर में सेठ प्रताप चौराहा के पास स्थित पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह की कोठी के निकट शुक्रवार देर शाम अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कलक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिसके बाद तड़के 3 बजे भारी पुलिस बल कांग्रेस नेता प्रदीप बोहरा को गिरफ्तार करने पहुंचा। लेकिन, करीब सुबह 6 बजे प्रदीप बोहरा अपने कुछ समर्थकों के साथ निहालगंज थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। बता दें कि प्रतीप बोहरा राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के चाचा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन से शहर में नगर परिषद व जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं। पिछले साल बारिश में शहर की कॉलोनियां जलमग्न हो गई थी। ऐसे हालात से बचने के लिए एक नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। जैसे ही पूर्व मंत्री के आवास के पास नाले की खुदाई शुरू की गई तो विवाद हो गया। जबकि प्रदीप सिंह बोहरा का कहना है कि हमने किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया है। हम नाला खुलवाने में सहयोग कर रहे थे। आरोप बेबुनियाद है।

कलक्टर ने लगाए आरोप

इस मामले में धौलपुर कलक्टर श्रीनिधि बीटी का कहना है कि भवन के आगे नाले पर अतिक्रमण है। मैं वहां गेट पर गया था, कहा कि जेसीबी से नाला खोदना है। एक-दो लोगों ने हाथ पकड़ कर धक्का दिया।

यह भी पढ़े15 दिन के अंदर होगी जब्त बजरी की नीलामी, वाहनों पर भी कोर्ट ऑर्डर के बाद एक्शन

एसपी से भाजपा नेत्री ने की बहस

वहीं, शहर में देर रात अतिक्रमण हटाने और दबे नाले खुलवाने के दौरान जगन टॉकीज की चारदीवारी तोडऩे पर विवाद हो गया। भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा की एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ तीखी बहस हो गई। मौके पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी भी मौजूद थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Heavy hike in liquor prices in Rajasthan, rates of beer and liquor bottles increased by Rs 200

राजस्थान में शराब की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, बीयर से लेकर शराब की बोतलों की रेट 200 रुपये तक बढ़ी

Waqf Bill: Crowd gathered in Tonk, Rajasthan to protest, women also included, AIMIM leaders said this

Waqf Bill: विरोध में राजस्थान के टोंक में जुटी भीड़, महिलाएं भी शामिल, AIMIM नेताओं ने कही ये बात