जयपुर। राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे होते ही शराब ठेकों पर ठंडी बीयर की डिमांड बढ़ने लगी है। लेकिन डिमांड बढ़ने के साथ ही सरकार ने बीयर और शराब के दाम भी बढ़ा दिए हैं। सरकार की नई शराब नीति के अनुसार बीयर की कीमत में 15 रुपए और शराब की बोतलों पर 20 से 200 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। अब बीयर की बोतल 175 रुपए और प्रीमियम शराब 1035 रुपए तक में मिलेगी।
राजस्थान में अब हरियाणा-पंजाब से तस्करी बढ़ने की संभावना
राजस्थान वाइन यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड़ ने चेतावनी दी है कि पड़ोसी राज्यों में शराब सस्ती होने के कारण तस्करी के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे पुलिस-प्रशासन पर दबाव बढ़ेगा। महंगी अंग्रेजी शराब के चलते उपभोक्ताओं का रुझान अब सस्ती, कच्ची और अवैध शराब की ओर बढ़ सकता है। इससे स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।
ठेकेदारों का कमीशन घटाया
शराब ठेकेदारों का आरोप है कि सरकार ने उनकी कमीशन बढ़ाने की मांग को नजरअंदाज कर, उल्टा 24 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया है। महंगाई के इस दौर में यह व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है।
यह भी पढ़े: 15 दिन के अंदर होगी जब्त बजरी की नीलामी, वाहनों पर भी कोर्ट ऑर्डर के बाद एक्शन
पुराने स्टॉक पर नए दाम से वसूली
दुकानदार पुराने स्टॉक की बोतलों पर भी नए रेट वसूल रहे हैं, जिससे ग्राहक और सेल्समैन के बीच कहासुनी और झगड़े हो रहे हैं। कई जगहों पर हंगामे की स्थिति बनी हुई है। वहीं सरकार इस नीति को राजस्व वृद्धि का जरिये से देख रही है। वहीं, विशेषज्ञों और व्यापारियों का कहना है कि इससे तस्करी, अपराध और राजस्व घाटा ही बढ़ेगा। अब देखना है कि यह नीति राज्य के लिए लाभकारी सिद्ध होती है या नहीं।