in ,

कांग्रेस संगठन में होंगे अब बड़े बदलाव, कईं राज्यों के बदले जाएंगे PCC चीफ और प्रभारी

Now there will be big changes in the Congress organization, PCC chief and in-charge of many states will be changed.

नई दिल्ली। कांग्रेस संगठन में अब बड़े बदलाव (Now big changes in Congress organization) होने जा रहे हैं, जिनमें कई राज्यों के पीसीसी चीफ और प्रभारी बदले जाएंगे (PCC chiefs and in-charges of many states will be changed)। दिल्ली चुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस अब संगठन की मजबूती पर रहेगा। कर्नाटक में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, संगठन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके तहत कई राज्यों के पीसीसी चीफ बदले जाएंगे, तो वहीं कई राज्यों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं। इसके अलावा अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और भूपेन्द्र हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेताओं को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।

दिल्ली चुनाव के बाद कांग्रेस हाईकमान संगठन में फेरबदल और बदलाव के टास्क को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में अगले 100 दिनों के भीतर संगठन में आवश्यक नियुक्तियों और बदलाव करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्तावित अवधि की मियाद 31 मार्च को समाप्त हो रही है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने या अगले महीने के भीतर बदलाव और फेरबदल की सूची सामने आ सकती है। एआईसीसी, अग्रिम संगठनों और राज्यों की इकाइयों में इन बदलावों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

कई राज्यों के पीसीसी चीफ बदले जाएंगे

कांग्रेस संगठन में होने वाले इन बदलावों के तहत कई राज्यों के पीसीसी चीफ बदले जाएंगे, जिनमें उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार के प्रदेशाध्यक्ष शामिल हैं। इसके साथ ही कई राज्यों में एआईसीसी प्रभारी भी बदले जा सकते हैं। हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की जाएगी, जबकि अग्रिम संगठन, विभागों और प्रकोष्ठों में भी नई नियुक्तियां की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लंबित प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। एआईसीसी में कई नए नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। इस बीच अशोक गहलोत, भूपेन्द्र हुड्डा और भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी नई जिम्मेदारी मिल सकती है, साथ ही नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाएगी।

प्रदेश महिला कांग्रेस को नई अध्यक्ष मिलेगी

इन परिवर्तनों के अलावा संगठन में खाली पड़े अन्य पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्यों में भी खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। राजस्थान में भी इस प्रक्रिया के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रदेश महिला कांग्रेस को नई अध्यक्ष मिलेगी (State Mahila Congress will get a new president), जबकि बाड़मेर और अजमेर देहात में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा, पिछले चार वर्षों से भंग पड़े प्रकोष्ठ और विभागों का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही, पीसीसी टीम में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिसके तहत निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जा सकता है और उनकी जगह नए पदाधिकारियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: दूल्हे को आया चक्कर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दोनों परिवारों में मचा हंगामा

कांग्रेस संगठन में लंबे समय से फेरबदल और बदलाव को लेकर अटकलें चल रही थीं। लेकिन पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली चुनाव के चलते संगठन की मजबूती का कार्य लगातार टलता जा रहा था। हालांकि, अब दिल्ली चुनाव के बाद सितंबर तक किसी भी राज्य में चुनाव नहीं होने के कारण कांग्रेस हाईकमान पूरी तरह से संगठन को मजबूती देने के टास्क को पूरा करने में जुट जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The groom felt dizzy, the bride refused to marry, created ruckus in both the families

दूल्हे को आया चक्कर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दोनों परिवारों में मचा हंगामा

Why is there a problem in the election of 17 district presidents in BJP? Struggle among big leaders, search for a new face to replace someone close to Vasundhara

BJP में 17 जिलाध्यक्ष के चुनाव में क्यों फंसा पेंच? बड़े नेताओं में खींचतान, वसुंधरा के करीबी की जगह नए चेहरे की तलाश