बूंदी। केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में पत्नी के ससुराल नहीं जाने से नाराज होकर दामाद ने अपने मामा ससुर और मामी सास पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला (Son-in-law attacked his maternal uncle, father-in-law and maternal aunt with a knife) कर दिया इस हमले में मामा ससुर की इलाज के दोरान मौत (Uncle and father-in-law died on the spot) हो गई जबकि मामी सास गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
एएसआई नंद सिंह राजावत ने बताया कि अल सुबह 4 बजे करीब बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर मृतक और घायल को कोटा एमबीएस अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपी को डिटेन कर पुछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शहजाद पुत्र चांद खां निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर का रहने वाला है जिसकी पत्नी पिछले 4 महीने से पति द्वारा की जा रही मारपीट और प्रताड़ना से परेशान होकर अपने मामा कल्लू खां पुत्र उमर खान (60) निवासी ईदगाह के पीछे केशोरायपाटन के पास आकर रह रही थी। आरोपी पत्नी सबीना को भेजने के लिए (To send the accused wife Sabina) कल्लू खां पर दबाव बना रहा था व उसकी पत्नी सबीना को फोन करके बार-बार परेशान कर रहा था। गत रात्रि 4 बजे करीब शहजाद केशोरायपाटन अपने मामा ससुर के घर पहुंचा जहां दोनों के बीच भांजी को भेजने को लेकर कहासुनी हो गई। ऐसे में शहजाद ने कल्लू खां पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे कल्लू खां गंभीर घायल हो गया। बीच बचाव करने आई कल्लू खां की पत्नी शाहजहां (56) पर भी आरोपी ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े: Glorious history of Bundi: जाने, बूंदी स्थापत्य कला, संस्कृति, ऐतिहासिक गाथा और चित्रशाला के बारे में
इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आरोपी की तलाश तत्काल शुरू कर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है, मामले में अनुसंधान जारी है।