टोंक। जिले के नगरफोर्ट में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई (Release of naresh meena) के समर्थन में कल 29 दिसंबर को एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा और संघर्ष समिति (struggle committee) ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उपखंड अधिकारी ने इस आयोजन को सशर्त अनुमति (Conditional permission) दे दी है, जिसके अनुसार यह महापंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा है कि इस महापंचायत में सर्व समाज के लाखों लोग शामिल होगें। वहीं, कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल (Congress leader Prahlad Gunjal) ने भी गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की है। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष कदम उठाए हैं। पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और जिले के हर हिस्से में चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है।
पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर वाहनों और लोगों की तलाशी का आदेश दिया है। किसी भी वाहन में हथियार ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे महापंचायत में शामिल होते समय कानून-व्यवस्था का पालन करें और किसी के दबाव में आकर कोई गैरकानूनी गतिविधि न करें। प्रशासन ने लोगों से पुलिस और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
यह महापंचायत उस घटनाक्रम के बाद आयोजित की जा रही है, जब देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को मतदान के समय निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी पर समरावता गांव में मतदान प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर थप्पड़ मार दिया था। मतदान समाप्त होने के बाद उस दिन गांव में हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए और कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल हो गए थे।
14 नवंबर को पुलिस ने नरेश मीणा को समरावता गांव से गिरफ्तार किया था। इसके बाद करीब 40 अन्य उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया गया। अब इस गिरफ्तारी के विरोध में और नरेश मीणा की रिहाई के समर्थन में यह महापंचायत आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़े: CM ने ली कोटा संभाग के विधायकों की बैठक, जनप्रतिनिधि जनता के भरोसे पर खरा उतरे- भजनलाल शर्मा
महापंचायत को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। अब यह देखना होगा कि यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता है या इसमें कोई अप्रिय घटना घटती है।