जयपुर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बेरोजगारों युवकों भर्ती की बड़ी सौगात दी है। बुधवार को एक साथ सात विभागों में 56720 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी (Recruitment notification issued for 56720 posts in seven departments) किया है। साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 के आवेदन व परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। रीट के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए रीट की पात्रता रखने वाले को आवेदन करना होगा।
बजट घोषणा अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती (Class IV Employee Recruitment) का 52,453 पदों पर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन होगा।
इसमें सचिवालय के करीब 600 पद हैं. इससे सचिवालय में काफी राहत मिलेगी। अभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सचिवालय में काफी कमी है।
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती (Rajasthan Jail Prahari Recruitment) चयन बोर्ड की भर्ती में 803 पद हैं। आवेदन 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक।
राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती (Rajasthan Senior Teacher Recruitment) राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती कराएगा। कुल 2129 पद हैं। आवेदन 26 दिसंबर से 24 जनवरी तक।
राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग (Rajasthan Medical Education Department) असिस्टेंट प्रोफेसर के ब्रॉड स्पेशियलिटी व सुपर स्पेशियलिटी के 329 पदों पर भर्ती।
राजस्थान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती (Rajasthan Senior Scientific Officer Recruitment) 14 पदों के लिए 19 दिसंबर से 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।
राजस्थान ऊर्जा विभाग भर्ती (Rajasthan Energy Department Recruitment) विभिन्न संवर्गों में 487 पदों के लिए भर्ती। आवेदन संबंधित निर्देश अगले माह जारी होंगे।
यह भी पढ़े: REET Exam 2024: नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 16 दिसंबर से, परीक्षा 27 फरवरी को
राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) Rajasthan Cooperative Dairy Federation (RCDF) विभिन्न संवर्गों में 505 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन और संबंधित प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी