in

रक्तदाता और प्रतिभा सम्मान समारोह 6 को, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर होंगे शामिल

Blood Donor and Talent Award Ceremony on 6th, Education and Panchayati Raj Minister Dilawar will attend

सवाई माधोपुर/मित्रपुरा, (राकेश चौधरी)। जिले के बोंली उपखंड क्षेत्र के मामडोली गाँव मे आगामी 6 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाले रक्तदाता और प्रतिभा सम्मान समारोह (Blood Donor and Talent Recognition Ceremony) में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, फिल्म डायरेक्टर एवं निदेशक परमानंद कोरी सहित कई जनप्रतिनिधि आएंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीश्री 1008 श्री राम महाराज अघोरी पीठाधीश्वर मां भद्रकाली मंदिर कांटोली भी पधारेंगे। जिन्होंने अब तक 10 लाख लोगों को नशा मुक्त किया है। सम्मान समारोह में पांच बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता, कक्षा 10 व 12 में 90ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, लगातार 4 वर्षों तक शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विषय अध्यापक, 100 से अधिक पौधे लगाकर उनको जीवित रखने वाले वृक्षमित्र, जैविक खेती करने वाले किसान, बिना दहेज शादी करने वाले जोड़े, खेल, सौंदर्य और गायन के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले कलाकार, 2 लाख से अधिक दान करने वाले भामाशाह, पांच देशी गाय रखने वाले किसान, शराबबंदी, मृत्युभौज, दहेज प्रथा, के खिलाफ जनचेतना चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, उन्नत पशुपालक किसानों का सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले CM भजनलाल

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष के साथ गोविंद नारायण भदोरिया, महेंद्र मीणा, विशाल राजोरा, धीरज वैष्णो, रामावतार मीना, रामकिशोर मीणा, रामराज मीणा, लख्मीचंद मीणा, रामकेश मीणा, राजेश मीणा, रामसायिक फागण, गोविंद नारायण भदोरिया, अशोक यादव, बुद्धि प्रकाश मीणा, मुकेश यादव, मुकेश मीणा, दिलराज गुर्जर, रेवडमल गुर्जर, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्थान के महेंद्र कुमार मीणा ने दी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Husband and wife committed mass suicide along with two children, what is the reason for the death of 4 people simultaneously?

पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ की सामूहिक आत्महत्या, एक साथ 4 लोगों की मौत की क्या है वजह?

There is no plan to privatize power companies – Hiralal Nagar

बिजली कंपनियों के निजीकरण की कोई योजना नहीं- हीरालाल नागर