राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा में मुंडवा निवासी मुस्लिम कमलिया तेली समाज के एक परिवार के भाइयों ने अपनी बहन के बच्चों के विवाह में एक करोड़ 38 लाख रुपये का मायरा (Brothers gave money worth Rs 1 crore 38 lakh for the marriage of their sister’s children.) दिया है, जिसमें सोना, चांदी, नकदी और दो बीघा कृषि भूमि भी शामिल है।
मायरा में 15 तोला सोना, दो किलो चांदी, 21 लाख रुपये नकद और मारवाड़ के मूंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास दो बीघा खेत उपहार में दिए गए। यह मायरा शौकत खोखर, मरहूम तारु, मोहम्मद खोखर (पुत्र शौकत), रुस्तम, अशफाक, रियाज, और आर्यन द्वारा अपनी बहन रुखसाना तगाला (पत्नी बाबू अली तगाला), हाजी जमालद्दीन, गुलाम मोहम्मद और हनीफ तगाला के यहां भात के रूप में भेजा गया।
यह भी पढ़े: महिला पर अमानवीय अत्याचार, डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
मायरा क्या है?
मायरा या भात शादी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रस्म है (Maira or Bhaat is an important ritual associated with marriage), जिसे भाई अपनी बहन के बच्चों की शादी में निभाते हैं। इस रस्म के दौरान भाई अपनी बहन को चुनरी ओढ़ाकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार या नकद राशि भेंट करते हैं। इसे बहन के बच्चों की शादी में होने वाले खर्च में भाई की तरफ से योगदान माना जाता है। इस रस्म को लेकर गाए जाने वाले गीतों में नागौर का नाम विशेष रूप से लिया जाता है। इससे पहले भी जिले के जायल में 8 करोड़ रुपये का मायरा भरा गया था, जो अब तक चर्चा में है।