टोंक, (चेतन वर्मा) । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी क्या उनके पापा भी आ जाएं, तो भी कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री भजनलाल ने देवली उनियारा के बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा (Election meeting in support of BJP candidate Rajendra Gurjar of Devli Uniara) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लूट और झूठ पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने कभी भी अपने घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया है, जबकि भाजपा ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि इसको संकल्प पत्र माना है। इसको लेकर लगातार सरकार ने काम भी किया है।
राहुल के पापा भी फिर से 370 लागू नहीं कर सकते- भजनलाल
टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर शुक्रवार को संकल्प यात्रा के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लेते हुए निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति लूट और झूठ की है। आपने कल देखा होगा कि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में कैसे धारा 370 को वापस लाने के लिए घमासान हुआ। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि श्राहुल गांधी क्या उनके पापा भी आ जाएं, तो अब कश्मीर में वापस धारा 370 लागू नहीं कर सकते। हालांकि यह बोलते समय सीएम भजनलाल चूक गए। उन्होंने गलती से कहा कि “अब राहुल गांधी क्या उनके पापा भी आ जाएं, तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं हटा सकते (Article 370 cannot be removed in Jammu and Kashmir)।”
देखते जाओ अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने किए गए वादों में से 10 प्रतिशत वादे भी नहीं निभाएं, जबकि हमारी सरकार ने 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में 50 प्रतिशत काम पूरे कर दिए (Completed 50 percent of the work) हैं। उन्होंने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा कि अभी तो आपने ट्रेलर देखा है, पिक्चर तो अभी पूरी बाकी है।

किसानों को दिन में भी देंगे बिजली
इस दौरान सीएम भजन लाल ने अपने कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में सरकार किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि हमने युवाओं से वादा किया है कि हम उन्हें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देंगे, जिसे हम निभाएंगे। सीएम ने पेपर लीक मामले को लेकर फिर से कांग्रेस पर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 200 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला है और अभी भी कार्रवाई जारी है।
कांग्रेसी नेता आए, तो पूछना आप जेल क्यों गए- राठौड़
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (BJP state president Madan Rathod) ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा समेत एक दर्जन नेताओं के नाम गिनाते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। उनके नेता जमानत पर चल रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस के नेता आए, तो उनसे पूछना कि यह लोग जेल में क्यों हैं? उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजन लाल सरकार ऐसी है, जो ना तो खाएगी, ना किसी को खाने देगी।
यह भी पढ़े : मित्रपुरा थाने के सामने से हो रहे अवैध बजरी परिवहन पर उठे सवाल, पुलिस की मिलीभगत का आरोप
सभा में यह नेता भी रहे उपस्थित
इस दौरान सभा में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभूलाल सैनी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, देव नारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक उदय लाल भड़ाना, विधायक ललित मीणा, विधायक रामवतार बैरवा, विधायक झब्बर सिंह सांखला, विधायक राधेश्याम बैरवा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता समेत नेता उपस्थित थे।