ओडिशा(Odisha) मे चलती ट्रेन पर फायरिंग(Fireing) होने का मामला सामने आया है। ट्रेन के ऊपर कई राउंड(Round) गोलियां दागी गई। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस(Railway Protection Force and Government Railway Police) मामले की जांच मे जुटे गए। ट्रेन नंबर 12816 है। ओडिशा मे बदमाशो ने नंदनकानन एक्सप्रेस पर गोलियां चलाई।
आज सुबह 9.25 बजे यह घटना घटीत हुई है। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन (Train Charampa Railway Station)से रवाना हो रही थी। ट्रेन प्रबंधक( train manager)से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी गई है। यह गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर की गई। जिसमे किसी भी यात्री के बैठने की जगह नही थी।
घटना मे किसी के घायल होने की सूचना नही है। अधिकारी अभी भी जांच कर रहे कि गोलीबारी किसने और किस मकसद को लेकर कि गई। अधिकारी अभी यह पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले कई दिनो तक अलग-अलग रेलवे स्टेशनो पर बम की धमकी मिली थी। हाल मे बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन (Bihar Sampark Kranti Superfast Train)मे बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रेन मे बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। उत्तर प्रदेश के गोंडा मे ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन (Bihar Sampark Kranti Superfast Train)मे बम की सूचना से खलबली मच गई थी।
आरपीएफ(RPF) और जीआरपी(GRP) पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वाड (dog squad)के साथ ट्रेन की अलर्टनेस के साथ चेकिंग की थी। पर बाद मे कुछ भी नहीं मिली है। ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी के बाद रवाना की गई थी। इससे पहले महाराष्ट्र से बम की धमकी का मामला सामने आया। आरोपी को नागपुर से पकड़ा गया। इस आरोपी ने देशभर के विमानों में बम धमाका होने की अफवाह से खलबली मचा दी। केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजा था। आरोपी की पहचान जगदीश उईके के रूप मे कि गई थी।