in

केमरे मे कैद हुआ बेहद डरावना नजारा, तूफान के बीच आसमान में देख लोगो के उड़े होश, देखे वीडियो

This very scary scene was captured on camera, people were shocked to see it in the sky amidst the storm, watch the video

तमिलनाडु मे भारी बारिश के साथ बादल गरज रहे है। चेन्नई मे भी बारिश और तूफान से बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर राज्य के अलग-अलग शहरो से बारिश के वीडियो वायरल (video viral) हो रहे हैं। तूफान और आसमान मे कड़कती बिजली का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिस पर सबका ध्यान अटक गया है। आसमान मे कड़कती और चमकती बिजली का ऐसा नजारा लोगो ने अपने फोन में कैद कर लिया है। जिसे देखने के बाद कुछ के पसीने छूट गए।, तो कई इसे कुदरत का खूबसूरत करिश्मा (beautiful miracle of nature) बता रहे है। कुदरत के करिश्मे का नजारा एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

पट्टाबी रमन नाम के एक्स यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। पोस्ट में रमन ने दिखाया कि कैसे बिजली कड़कने से आसमान में पेंटिंग जैसा एक खूबसूरत नजारा सामने नजर आ रहा है। वीडियो मे इस तूफान को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते है। कैसे दो बिल्डिंग के बीच कड़कती बिजली का मंजर कितना भयानक दिख रहा है। अब इस पोस्ट पर लोगो के कमेंट्स आ रहे है।

कई यूजर्स ने कुदरत के इस मंजर को खौफनाक बताया तो एक ने इसे पोस्ट करने वाले पट्टाबी रमन से पूछा, नाइस कैप्चर, वैसे, क्या ये कैप्चर हो गया? रमन ने रिप्लाई किया हां। एक और यूजर ने लिखा वेल कैप्चर्डश्. तीसरा यूजर लिखता है। ं एआई के जमाने मे कुछ यूजर्स ने इसे फेक बताने की कोशिश की है। रमन ने वीडियो को एआई जेनरेटेड बताने वालों को स्पष्ट किया है। यह नजारा रियल है। इसमें किसी तरह की एडिटिंग नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trailer of Citadel Honey Bunny will be released on this day, there will be tremendous action of Varun-Samantha

इस दिन होगी रिलीज सिटाडेल हनी बनी के ट्रेलर, होगा वरुण- समांथा का जबरदस्त एक्शन

Big revelation due to half burnt Aadhaar, PAN card, check book and joining letter.

Rajasthan: अधजले आधार, पैन कार्ड-चेकबुक और जॉइनिंग लेटर मिलने से बड़ा खुलासा