तमिलनाडु मे भारी बारिश के साथ बादल गरज रहे है। चेन्नई मे भी बारिश और तूफान से बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर राज्य के अलग-अलग शहरो से बारिश के वीडियो वायरल (video viral) हो रहे हैं। तूफान और आसमान मे कड़कती बिजली का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिस पर सबका ध्यान अटक गया है। आसमान मे कड़कती और चमकती बिजली का ऐसा नजारा लोगो ने अपने फोन में कैद कर लिया है। जिसे देखने के बाद कुछ के पसीने छूट गए।, तो कई इसे कुदरत का खूबसूरत करिश्मा (beautiful miracle of nature) बता रहे है। कुदरत के करिश्मे का नजारा एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पट्टाबी रमन नाम के एक्स यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। पोस्ट में रमन ने दिखाया कि कैसे बिजली कड़कने से आसमान में पेंटिंग जैसा एक खूबसूरत नजारा सामने नजर आ रहा है। वीडियो मे इस तूफान को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते है। कैसे दो बिल्डिंग के बीच कड़कती बिजली का मंजर कितना भयानक दिख रहा है। अब इस पोस्ट पर लोगो के कमेंट्स आ रहे है।
कई यूजर्स ने कुदरत के इस मंजर को खौफनाक बताया तो एक ने इसे पोस्ट करने वाले पट्टाबी रमन से पूछा, नाइस कैप्चर, वैसे, क्या ये कैप्चर हो गया? रमन ने रिप्लाई किया हां। एक और यूजर ने लिखा वेल कैप्चर्डश्. तीसरा यूजर लिखता है। ं एआई के जमाने मे कुछ यूजर्स ने इसे फेक बताने की कोशिश की है। रमन ने वीडियो को एआई जेनरेटेड बताने वालों को स्पष्ट किया है। यह नजारा रियल है। इसमें किसी तरह की एडिटिंग नहीं है।


