प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Prime Video’s original series Citadel Honey) का दमदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल की दुनिया से जुड़ी कहानी का निर्देशन इंडियन डायरेक्टर्स राज और डीके (The story related to the world of Priyanka Chopra’s Citadel is directed by Indian directors Raj and DK.)किया है। इसे सीता आर. मेनन के साथ राज और डीके ने लिखा है कि सीरीज अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और AGBO के रूसो ब्रदर्स ने मिलकर प्रोड्यूस की है। ट्रेलर 90 के दशक में बेस्ड एक रोमांचक दिलचस्प स्पाई थ्रिलर की झलक देता है। इसमें धमाकेदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और रोमांच शामिल है।
इन सबको बेहतरीन अदाकारी और विजुअल एफेक्ट्स के साथ पेश किया गया। कहानी की बात करें स्टंटमैन बनी (वरुण धवन) स्ट्रगल कर रही एक्ट्रेस हनी (समांथा प्रभु)( Stuntman turned (Varun Dhawan) Struggling actress Honey (Samantha Prabhu))को साइड गिग के लिए अपनी टीम मे भर्ती करता है। बनी, हनी को बताता है बतौर एजेंट दूसरे लोगों के साथ मिलकर कानून से जुड़े काम कर रहा है। इसके बाद दोनों एक्शन, जासूसी और धोखे की दुनिया में फंस जाते हैै। सालों बाद जब उनका खतरनाक अतीत सामने आता है तब अलग हो चुके हनी और बनी को अपनी बेटी नादिया की सुरक्षा के लिए फिर एकजुट होकर लड़ना पड़ता है।
वरुण और समांथा सिटाडेल हनी बनी के ट्रेलर मे काफी जबरदस्त लग रहे है। इन दोनो के अलावा ट्रेलर मे बाकी एक्टर्स का काम, एक्शन सीन्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और कॉमेडी भी देखने मिलेगी। ट्रेलर से पता चलता है कि सीरीज धमाकेदार होने वाली है। वरुण और समांथा के रोमांस के साथ् हीा आपको उनकी नफरत भी देखने को मिलेगी। सीरीज मे बेहद प्रतिभाशाली एक्टर वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही के.के. मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजमूदार सीरीज मे अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। सिटाडेल हनी बनी का प्रीमियर 7 नवंबर को विशेष रूप से भारत मे प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। देखना होगा मेकर्स संग वरुण और समांथा इस सीरीज में क्या कमाल करते है।