in , ,

Page Industries: लगातार बंपर कमाई और 300 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और डिटेल्स

Page Industries: Continuous bumper earnings and dividend of Rs 300 per share, know record date and details

शेयर मार्केट में कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो मार्केट के किसी भी उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार कमाई करती रहती हैं। इन कंपनियों की सफलता का राज उनका मजबूत ब्रांड और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल होता है। ऐसी ही एक कंपनी है Page Industries, जो अपने Jockey ब्रांड के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने निवेशकों को शानदार डिविडेंड देने के लिए मशहूर है और इस बार भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है।

Page Industries की दमदार कमाई और डिविडेंड

पेज इंडस्ट्रीज के शेयर बीते शुक्रवार को 2.80% की उछाल के साथ Rs.45,400 के स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने हाल ही में अपने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए निवेशकों के लिए एक और बंपर Rs.300 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

Q2 FY 2024-25 परिणाम और डिविडेंड डिटेल्स

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 7 नवंबर, 2024 को होने वाली है, जिसमें 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम को रिकॉर्ड में लिया जाएगा। इस बैठक में दूसरा अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) देने पर भी विचार किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी बताया कि यदि डिविडेंड घोषित होता है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर, 2024 होगी। इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए Rs.300 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया था।

पेज इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

Page Industries के शेयर इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसई पर शुक्रवार को यह 2.7% की वृद्धि के साथ Rs.45,343.95 पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 52-सप्ताह की रेंज में Rs.33,100 से Rs.45,797 के बीच रहा है। बीते एक हफ्ते में इसमें 10% की तेजी आई है, जबकि साल 2024 की शुरुआत से अब तक यह 17% बढ़ चुका है।

यह भी पढ़े : मुकेश अंबानी की कंपनी RIL कल करेगी बड़ा ऐलान, निवेशकों को मिलेंगे फ्री बोनस शेयर, तिमाही नतीजे भी होंगे जारी!

मजबूत फाइनेंशियल पोजीशन और कर्ज़ में कमी

Page Industries लगातार शानदार कमाई कर रही है और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 38.40% है, जो कि बहुत अच्छा माना जाता है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार अपने कर्ज़ में कमी की है, जिससे इसकी फाइनेंशियल स्थिति और मजबूत हुई है। पिछले 3 सालों का ROE 45.3% रहा है, और कंपनी की डिविडेंड यील्ड 1.31% है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan: Wife conspired to give AIDS to husband, refused condom - shocking case registered

Rajasthan: पत्नी ने पति को एड्स देने की साजिश रची, कंडोम से किया इनकार – चौंकाने वाला मामला दर्ज

Google's new technology will control AI Generated Images and Deepfake: Know how this new tool will work

AI Generated Images और Deepfake पर Google की नई तकनीक से लगेगी लगाम: जानिए कैसे काम करेगा यह नया टूल