in , ,

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL कल करेगी बड़ा ऐलान, निवेशकों को मिलेंगे फ्री बोनस शेयर, तिमाही नतीजे भी होंगे जारी!

Mukesh Ambani's company RIL will make a big announcement tomorrow, investors will get free bonus shares, quarterly results will also be released!

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 14 अक्टूबर को एक बड़ी घोषणा करने वाली है, जिसका सीधा फायदा इसके शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है। कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देने की योजना बनाई है, यानी हर एक शेयर के साथ एक बोनस शेयर फ्री (One Share Get One Bonus Share Free) में मिलेगा। इसके साथ ही, कंपनी की बोर्ड मीटिंग में Q2FY25 के तिमाही नतीजे भी जारी होंगे।

बोनस शेयर से डबल होंगे निवेशकों के शेयर

RIL का यह बोनस शेयर ऑफर (Bonus Share Offer) भारतीय शेयर बाजार (indian stock market) का सबसे बड़ा बोनस शेयर वितरण माना जा रहा है। अगर आपने रिलायंस के शेयर 2,749 रुपये की मौजूदा कीमत पर खरीदे हैं, तो बोनस शेयर के बाद आपकी शेयर होल्डिंग दोगुनी हो जाएगी। हालांकि, इसका लाभ केवल उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जो रिकॉर्ड डेट तक रिलायंस के शेयर खरीद चुके होंगे। इस रिकॉर्ड डेट की घोषणा (Record date announced) 14 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में हो सकती है।

बोनस शेयर का महत्व और 7 साल बाद आया मौका

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आखिरी बार 2017 में बोनस शेयर जारी किए थे, उससे पहले 2009 में भी 1:1 अनुपात में बोनस शेयर मिले थे। इस बार भी कंपनी ने फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर तय की है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर पर 10 रुपये का बोनस इक्विटी शेयर मिलेगा। यह मौका निवेशकों के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह 7 साल बाद आ रहा है और इसके बाद निवेशकों के पोर्टफोलियो (portfolio) की वैल्यू बढ़ने की पूरी संभावना है।

तिमाही नतीजे और वित्तीय प्रदर्शन का अपडेट

साथ ही, 14 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे (quarterly results) भी जारी करेगी। 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर बोर्ड की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पिछले तिमाहियों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए, निवेशक इन नतीजों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े : OpenAI का नया धमाका: ChatGPT के लिए लॉन्च किया नया AI टूल Canvas, यूजर्स की मौज

शेयर बाजार में हलचल की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर (This is a golden opportunity for shareholders) है। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 2,749 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन बोनस शेयर की खबर आने के बाद शेयर बाजार में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। निवेशक इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Attention: Sale of fake mustard in Rajasthan, they are selling it by polishing it on cement grains, this is how to identify the real one.

Attention: राजस्थान में नकली सरसों की बिक्री, सीमेंट के दानों पर पॉलिश कर बेच रहे, ऐसे करें असली की पहचान

Open challenge to eliminate Lawrence Bishnoi: Pappu Yadav gave blunt warning

लॉरेंस बिश्नोई को खत्म करने का खुला चैलेंज: पप्पू यादव ने दी दो टूक चेतावनी