in ,

राजस्थान में 15 लाख पेड़ कटाई की तैयारी, पर्यावरणविदों ने विरोध में चलाया पोस्टकार्ड अभियान

Preparation to cut 15 lakh trees in Rajasthan, environmentalists launched postcard campaign in protest

राजस्थान में केंद्र सरकार की योजना के तहत पम्प स्टोरेज पॉवर प्लांट के निर्माण के लिए लगभग 15 लाख पेड़ों की कटाई की तैयारी चल रही है। सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए मंजूरी भी दी जा चुकी है, जिसमें सिरोही, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, बूंदी और टोंक सहित 17 स्थानों पर 4800 हेक्टेयर वन भूमि का उपयोग किया जाएगा। इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से राज्य के पर्यावरण और जैव विविधता को गहरा नुकसान होने की संभावना है।

इंटेक का पोस्टकार्ड अभियान

सरकार के इस निर्णय के खिलाफ विरोध तेज हो रहा है। भीलवाड़ा की संस्था भारतीय सांस्कृतिक निधि (INTACH) ने इस मुद्दे को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 51,000 पोस्टकार्ड (51,000 postcards) भेजे जाएंगे, जिसमें इस पर्यावरणीय खतरे को रोकने की अपील की जाएगी। इंटेक के संयोजक और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू (Environmentalist Babulal Jaju) ने इस पहल का नेतृत्व कर रहे है।

वनों की स्थिति और खतरा

जाजू के अनुसार, राज्य में वन क्षेत्र पहले ही 13.5% से घटकर 9% रह गया है। वनों की सघनता, जो पहले 0.8 थी, अब घटकर 0.3 रह गई है। इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई से पर्यावरण के साथ-साथ पक्षियों और वन्यजीवों की करोड़ों प्रजातियों का अस्तित्व खतरे में आ सकता है। यह क्षेत्र जीव जंतुओं का बसेरा है, जिसे काटने से ना सिर्फ वन्यजीवन प्रभावित होगा, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन पैदा हो जाएगा।

विकल्प और न्यायालय की शरण

जाजू ने सरकार से आग्रह किया है कि पावर प्लांट्स (power plants) को वन क्षेत्रों के बजाय रिक्त भूमि पर स्थापित किया जाए। यदि सरकार पेड़ों की कटाई के निर्णय को रद्द नहीं करती है, तो संस्था न्यायालय में जाकर इस परियोजना को चुनौती देने की योजना पर काम करेगी।

यह भी पढ़े: एक Nostradamus ने की यह चौंकाने वाली भविष्यवाणी, तीसरे विश्वयुद्ध मे दुनिया मे छाएगा अंधेरा

अभियान की शुरुआत

पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत भीलवाड़ा में हुई, जहां इंटेक के पदाधिकारी गुमान सिंह पीपाड़ा, दिलीप गोयल, ओम हिंगड़, देवेंद्र देराश्री, ओम सोनी, रामगोपाल अग्रवाल, विद्यासागर सुराणा, अब्बास अली बोहरा और अन्य प्रमुख सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अपनी अपील भेजी। इस अभियान में खासकर विद्यार्थियों और युवाओं को शामिल किया जाएगा, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम (This environmental protection campaign) का हिस्सा बन सकें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Got the answer to the job after 48 years, had applied at the age of 22, this reason came to light

48 साल बाद मिला जॉब का जवाब, 22 साल की उम्र मे किया था अप्लाई, सामने आयी यह वजह

State employees will get a big gift! Bhajanlal government announced Diwali bonus

Diwali Bonus: राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! भजनलाल सरकार ने की दिवाली बोनस की घोषणा