in

Bundi : दो सड़क हादसों में 4 की मौत, अज्ञात वाहनों ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

Bundi: 4 killed in two road accidents, bike riders hit by unknown vehicles

बूंदी। जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने चार लोगों की जान ले ली। ये हादसे दर्दनाक और चिंताजनक हैं, जहां अज्ञात वाहनों ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। इन हादसों ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

पहला हादसा नेशनल हाईवे-52 पर रामगंज बालाजी के पास हुआ, जहां 28 वर्षीय रामकेश माली और 29 वर्षीय ममता बागड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों गुरुनानक कॉलोनी और गायत्री नगर के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक पर सवार थे और देर रात 12 बजे के करीब अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 148डी पर नैनवां के महावीरपुरा मोड़ के पास हुआ। यहां बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। शंकर उर्फ बंटी गुर्जर (23) और प्रधान मीणा (24), दोनों अच्छे दोस्त थे और घूमने के लिए निकले थे। शनिवार रात 8ः30 बजे, अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बंटी गुर्जर और प्रधान मीणा के परिवारों पर इस हादसे से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों सामान्य परिवारों से थे और ड्राइवरी का काम करते थे। बंटी गुर्जर अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन के साथ रहता था और खेती का काम भी करता था, जबकि प्रधान मीणा के पिता का हाल ही में निधन हुआ था, जिससे उनके परिवार में पहले से ही शोक का माहौल था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने समय रहते जाम हटाकर यातायात बहाल किया।

यह भी पढ़े :  दौसा: भीड़ में घुसा डंपर, 5 की मौत, ब्रेक फेल होने से बस को मारी टक्कर, 15 लोग आये चपेट में, 10 जने घायल

इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अज्ञात वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं ने परिवारों को अपार दुख दिया है, और ऐसे हादसे रोकने के लिए प्रशासन की सख्ती और ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस अज्ञात वाहनों की पहचान और कार्रवाई के लिए प्रयासरत है, लेकिन इन हादसों से उपजे दर्द को कम करना मुश्किल है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

OTP becomes a challenge in BJP membership campaign, fear of cyber fraud and network problems are increasing the problems.

BJP सदस्यता अभियान में OTP बना चुनौती, साइबर फ्रॉड का डर और नेटवर्क की समस्या बढ़ा रहीं परेशानी

"Hello... I am calling collector" - New trick of cyber thugs in Rajasthan, fraud in the name of 3 collectors

“हैलो… मैं कलेक्टर बोल रहा हूं”- राजस्थान में साइबर ठगों की नई चाल, 3 कलेक्टर्स के नाम से ठगी का जाल