in ,

White Hair Home Remedy: आयुर्वेदिक नुस्खे से रखें बाल नेचुरली काले, जानिए सरल उपाय

White Hair Home Remedy: Keep hair naturally black with Ayurvedic remedies, know the simple solution

White Hair Home Remedy: सफेद बालों की समस्या आजकल काफी आम हो गई है, खासकर तब जब यह उम्र से पहले हो। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत जीवनशैली, असंतुलित आहार, तनाव, और शारीरिक स्वास्थ्य की अनदेखी। हालांकि, सफेद बालों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आयुर्वेदिक घरेलू उपायों की मदद से आप इसे रोक सकते हैं और अपने बालों को काला और स्वस्थ बना सकते हैं।

मेहंदी और आंवला (Mehndi and Amla) का जादू मेहंदी बालों को रंगने और उन्हें पोषण देने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। रात भर लोहे के बर्तन में भिगोई गई मेहंदी बालों में प्राकृतिक रूप (Henna natural look in hair) से काला रंग लाने में मदद करती है। इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें आंवला पाउडर मिला सकते हैं, जो बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर (Natural conditioner for hair) का काम करता है।

भृंगराज का उपयोग भृंगराज (Bhringraj), जिसे बालों के लिए आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है, सफेद बालों को काला करने में बहुत लाभकारी होता है। इसमें मौजूद हरीतकी बालों को मजबूती देती है। भृंगराज ऑयल को आप कैस्टर ऑयल (Castor Oil) के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं या भृंगराज पाउडर से हेयर पैक बना सकते हैं।

प्याज का रस (onion juice) प्याज में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और सफेद बालों को काला (Blacken White Hair) करने में मदद करता है। प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें और कुछ देर के बाद शैंपू कर लें। यह उपाय सप्ताह में दो बार करें।

आंवला और कोकोनट ऑयल (Amla and Coconut Oil) विटामिन सी से भरपूर आंवला सफेद बालों की समस्या को कम करने में काफी मददगार हो सकता है। आप आंवला पाउडर और कोकोनट ऑयल मिलाकर हेयर पैक बना सकते हैं। इसे रात भर छोड़ने के बाद सुबह बालों में लगाएं और फिर शैंपू कर लें।

यह भी पढ़े : कम उम्र में होने लगे बाल सफेद तो जान लें इसके पीछे की वजह, बाकी बालों को ऐसे रख सकते है काला

इन आयुर्वेदिक उपायों को नियमित रूप से अपनाने पर आप सफेद बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं और अपने बालों को स्वाभाविक रूप से काला और मजबूत बना सकते हैं। यदि समस्या अधिक हो, तो चिकित्सक से परामर्श लेना सही रहेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IND Vs BAN Kanpur Test: Team India won the match by 7 wickets, defeated Bangladesh

IND Vs BAN Kanpur Test: टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच, बांग्लादेश को चटाई धूल

Mother did not give money to drink alcohol...After murder, took out liver and kidney, applied salt and pepper and ate it.

मां ने नही दिये शराब पीने के लिए पैसे…हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगा खा गया