in ,

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, गैर खातेदारी भूमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में की थी डिमांड

Patwari arrested for taking bribe of Rs 4,000, had demanded to register non-khatedari land in khatedari

बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बून्दी ईकाइ द्वारा कार्यवाही करते हुये पटवारी हेमन्त पालीवाल को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी हेमन्त पालीवाल पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल परिवादी से उसकी भूमि को गैर खातेदारी भुमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड कर परेशान कर रहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया ए.सी.बी.बूंदी इकाई को परिवादी ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी गैर खातेदारी भूमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में आरोपी पटवारी हेमन्त पालीवाल पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग (Demand for bribe of Rs 5 thousand) कर परेशान कर रहा है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीना द्वारा मय टीम के यह ट्रेप कार्यवाही रायथल तहसील (Raithal Tehsil) में की।

यह भी पढ़े : देवस्थान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को ACB ने 3.60 लाख रुपए रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा

एसीबी की टीम ने आरोपी हेमन्त पालीवाल को 4 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार (Accused Hemant Paliwal arrested for taking bribe of Rs 4 thousand) कर लिया। आरोपी पटवारी ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किए गए थे। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Unique funeral procession, family members and relatives danced to the tune of DJ, people stopped their steps after seeing this

अनोखी शव यात्रा, डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन और रिश्तेदार, देखकर लोगो के थम गए कदम- Video

Threat to bomb Ranthambore's Hotel Sherbagh, police deployed everywhere

रणथंभौर की पांच सितारा होटल शेरबाग को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात