in

अरबन बैंक सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे,अब अंशधारक की दुर्घटना में मृत्यु पर अब 5 लाख की सहायता

Urban Bank is at the forefront in discharging social concerns, now assistance of Rs 5 lakh is given in case of death of a shareholder in an accident.

दी बून्दी अरबन कॉपरेटिव बैंक कि 23 वी वार्षिक आमसभा सम्पन्न

बून्दी। अरबन बैंक के संस्थापक बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा का कहना है कि अरबन बैंक एकमात्र ऐसा बैक है कि जो प्रतिवर्ष अपने सदस्यो से सुझाव लेकर उसे बैक व सदस्य हित मे निर्णय लेता है। विधायक शर्मा रविवार को यहां उत्सव मैरिज गार्डन में आयोजित अरबन बैंक के 23वें अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा की जीवन मे मानव सेवा से बडा पद नही होता है व हमेशा जनमत को आकर्षित करने का कृत्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस बैंक को 150 रूपये किराये के कमरे मे 50 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी से शुरू किया आज वह अंशधारियो के विवेकपूर्ण निर्णय से चुने गये संचालक मंडलो के संस्था के प्रति लगाव ओर कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत वृटवक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि इस बार पहले के मुकाबले बेनिफिट कम हुआ जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बैंक संचालक मंडल और अधिकारी कर्मचारी अंशधारकों के विश्वास को बनाये रखे। उसे कभी टूटने नहीं दे। शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों मे देश के कई बैक दिवालीया हो गये और खाताधारको के विश्वास पर अडिग नही रह सके। ऐसी परिस्थितयो मे भी अरबन बैंक संचालक मंडल के विवेकपूर्ण निर्णयो का प्रतिफल है कि बैक खाताधारको, अंशाधारियो की प्रतिष्ठा, विचारो व भावनाओ के अनुरूप कार्य कर रहा है। अधिवेशन को हिंडोली विधायक अशोक चाँदना, केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल, उपसभापति लूटर भाई व उपाध्यक्ष युद्वराज सोनी ने भी सम्बोधित किया। पूर्व सभापति मधु नुवाल एवं संचालन मंडल के सदस्य मंच पर मौजूद रहे।

अंशधारियों के विश्वास से बैंक निरन्तर उंचाईयों की और अग्रसर- चेयरमैन

23 वे अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने कहा कि बैंक की डिलिटल सेवाओ मे वृद्वि के चरण मे बैंक शहर के दुकानदारो को स्केनर की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। जिससे दुकानदार व खाताधारक अपना लेनदेन डिजिटल रुप मे कर रहे है। जिसकी शुरूआत अरबन बैंक ने गत अधिवेशन से ही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बैंक 1 अरब 13 करोड़ 17 लाख 69 हजार रूपये का पुंजीगत व्यवसाय करते हुए सहकार क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के समस्त निर्देशों की पालना करते हये कि वर्ष 2023-24 में सकल लाभ 258.97 लाख एवं शुद्ध लाभ 1 करोड 48 लाख 18 हजारा अर्जित किया है, आमसभा में बैंक कि अभूतपूर्व प्रगति का घोतक है। अपनी स्थापना वर्ष 1987 में पंजीकृत होने के पश्चात वर्ष 1988 में बैंकिंग कार्य प्रारम्भ कर गत 36 वर्षों से हन आशीर्वाद एवं विश्वास के फलस्वरूप ही सहकार आपके सहयोग और विश्वास से निरन्तर उंचाईयों की अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अरबन कॉपरेटिव बैक ने अपने स्थापना काल से अब तक पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है। उन्होने कहा कि युवाओ को बैंक मे आगे बढाने का अगर अंशधारियो की ओर से आर्शीवाद मिला तो बैक को जिले मे आगे ले जाने की परिकल्पना भी साकार होगी।

आमसभा पब्लिक ऑडिट- गुंजल

बैंक की 23वें अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि बैंक की आमसभा पब्लिक ऑडिट है। अर्बन बैंक की स्थापना से अब तक के कार्य प्रशंसा योग्य है। उन्होंने कहा बैंक की आमसभा में मौजूद अंशधारियों की उपस्थिति और डिसिप्लिन देखकर लग रहा है कि बैंक के अंशधारकों को बैंक संचालन मंडल और यहां के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों पर कितना विश्वास है। उन्होंने कहा कि लगातार बैंक की प्रगति इस बात का सबूत है कि यहां हर निर्णय आमसभा में अंशधारकों से चर्चा के बाद ही लिए जाते है।

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए हिण्डोली विधायक अशोक चाँदना ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बून्दी के अरबन बैंक ने एक नया इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का एक ऐसा बैंक है जिसने अपने अंशधारकों के लिए उनके जीवित रहने के साथ अगर उनकी दुर्घटना में मृत्यु पर उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख दिए जाते है। उन्होंने कहा कि बैंक ने स्थापना से अबतक कई कीर्तमान स्थापित किये है यह काफी प्रशसनीय है। केशवरायपाटन के विधायक सीएल प्रेमी ने सहकारिता बैंक प्रणाली के बारे में बताते हुए बैंक के कार्याे की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अपने बैंक अधिकारी के तौर पर किये गए कार्याे को भी अंशधारकों के बीच रखा। प्रेमी ने कहा कि विधायक हरिमोहन शर्मा के द्वारा अरबन बैंक की स्थापना और वृद्ध जनो के लिए खोले गया आश्रम के लिए बून्दी के लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान: नए जिलों को खत्म करने पर बड़ा संकेत, सरकार का फैसला जल्द!

दुर्घटना बीमा राशि मे 2 लाख का इजाफा, सीनियर सिटीजन के लिए फ़िक्स डिपॉजिट में ज्यादा ब्याज

वार्षिक अधिवेशन के दौरान बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख से बढाकर 5 लाख कर दी है। उन्होंने कहा कि गत अधिवेशन के बाद संचालक मंडल की हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अरबन बैंक मे अब दुर्घटना बीमा की क्लेम राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की कर दी है। चेयरमैन ने बताया कि अब बैंक के संचालक मंडल के निर्णय अनुसार 80 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज राशि में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि ‌भी की गई है। बैंक के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी गोपाल सिंह ने आमसभा में विचारणीय बिन्दुओ को अंशधारियो के सामने पढा जिसका सदस्यो ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। अधिवेशन के दौरान सदस्यो ने बैंक के कर्मचारियो को नियमित कर वेतन बढ़ाने जैसे कई सवालों के संचालक मंडल सदस्यो द्वारा जवाब दिया गया। मंच का संचालन युद्ध राज सोनी ने किया। वार्षिक अधिवेशन की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवन से हुई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ram Swaroop Dhagal became the District President of Gurjar Samaj Sarva Samiti, took out a procession in the city

रामस्वरूप धगाल बने गुर्जर समाज के सर्वसमिति जिलाध्यक्ष, शहर में निकाला जुलुस

राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, 60 हजार चतुर्थ कर्मचारियों की भर्ती सहित लिए फैसले

राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, 60 हजार चतुर्थ कर्मचारियों की भर्ती सहित लिए फैसले