in

रामस्वरूप धगाल बने गुर्जर समाज के सर्वसमिति जिलाध्यक्ष, शहर में निकाला जुलुस

Ram Swaroop Dhagal became the District President of Gurjar Samaj Sarva Samiti, took out a procession in the city

बूंदी। अखिल भारतीय श्री गुर्जर की मासिक बैठक रविवार को श्री देवनारायण मंदिर बाइपास रोड़ पर आयोजित की गई। बैठक में गुर्जर समाज के संरक्षक के निर्देश पर पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यनारायण खाटरा व पन्ना लाल धाभाई ने समाज के जिलाध्यक्ष के लिए रामस्वरूप धगाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसमिति से समाज के सैकड़ो लोगो ने हाथ खड़े कर समर्थन दिया। जिसके बाद रामस्वरूप धगाल को सार्वजनिक रूप से समाज ने जिलाध्यक्ष मनोनीत कर माला व साफा पहना कर स्वागत किया। इसके बाद मंदिर से शहर के मुख्य बाजारों से जुलूस निकाला।

पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक श्योजी धगाल ने बताया की जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से जिलाध्यक्ष का चयन समाज की सर्वसमति से किया जा रहा है, समाज कभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं रहा, समाज में एकता का परिचय हो, किसी प्रकार मतभेद ना हो, समूह ना बने इसलिए कभी समाज में चुनाव कर अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ। पूर्व जिलाध्यक्ष स्व़ देवलाल चाँदना के स्वर्गवास के बाद नए जिलाध्यक्ष की घोषण ना होने तक श्री गणेश लाल हूंड को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था जो मंदिर, छात्रवास व अन्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गए जिनका कार्यकाल खत्म होने पर रविवार को दूसरी मासिक बैठक में समाज के लोगो ने जिलाध्यक्ष को मनोनीत किया व तय किया की जिसका कार्यकाल केवल 2 वर्ष का होगा। जिससे समाज के अन्य लोगो को समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा। आगामी बैठक में कार्यकारणी का विस्तार करने, भगवान देवनारायण ज्यंति की तैयारी व कन्या छात्रवास, छात्रावास में भोजन के लिए मेस की व्यवस्था व विभिन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धगाल ने समाज के सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है इसे वे पूर्ण जिम्मेदारी व ईमानदारी से निभाएगे। समाज को एकता सूत्र बांधने, बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके रहने भोजन की व्यवस्ता करेगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान: नए जिलों को खत्म करने पर बड़ा संकेत, सरकार का फैसला जल्द!

बैठक में तालेड़ा पूर्व सरपंच रामकिशन चाँदना, पन्ना लाल धाभाई, सत्यनारायण खाटरा, गणतंत्र गुर्जर, अनिल तंवर, उदयलाल गुर्जर, नैनवा पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रेम गोचर, बछराज कोली, हरिशंकर मोटसर, शिवराज डोई, अर्जुन गुर्जर, एडवोकेट गोपाल गुर्जर, किशन भातडिया, भीमराज गुर्जर, सरपंच सोजी गुर्जर, खेमराज गुर्जर, भेरू गुर्जर, सरपंच राम लाल गुर्जर, मोहन भड़ाना, घासी लाल गुर्जर, हरलाल गुर्जर, हीरा लाल सुहरी, सोजी महाराज, रामेश्वर गुर्जर, पप्पू धगाल, मनोहर गुंजल, जगदीश बागड़ी, मुकेश गोचर, राम लाल गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर, विष्णु गुर्जर, भेरू खटाना, किशन गुर्जर, लक्ष्मन धगाल, हेमराज उमरवाल, महावीर गुर्जर, भंवर डोई, शंभु तंवर, रंगलाल गुंजल, नीमलाल धांगड, भेरू लाल भड़ाना, कन्हैयालाल चाड मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan: Big hint on abolition of new districts, government's decision soon!

राजस्थान: नए जिलों को खत्म करने पर बड़ा संकेत, सरकार का फैसला जल्द!

Urban Bank is at the forefront in discharging social concerns, now assistance of Rs 5 lakh is given in case of death of a shareholder in an accident.

अरबन बैंक सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में सबसे आगे,अब अंशधारक की दुर्घटना में मृत्यु पर अब 5 लाख की सहायता