in

टोंक SP सागवान को मिला शान्ति सम्मेलन का न्योता, 192 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजों के सानिध्य में होगा सम्मान

Tonk SP Sagwan gets invitation for peace conference, will be honored in presence of national flags of 192 nations

टोंक, (मनोज टांक)। भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्त को वैश्विक स्तर पर बढाने के अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस 24 अक्टूबर को नई दिल्ली के कृष्णन् मेनन भवन सभागार में वैश्विक शान्ति समरसता सम्मेलन 192 राष्ट्रों के राष्ट्रध्वजों के आतिथ्य में प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानन्द झा के निर्देशन पर टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक विकास सागवान को मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट इस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डों नेपाल द्वारा आमन्त्रण-पत्र, रूद्राक्ष माला, समरसता पुस्तक भेंट कर आमंन्त्रित किया।

मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सागवान का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्याे का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भुवन चंद जोशी, पूर्व महानिदेशक (सुरक्षा) लोकसभा नई दिल्ली की अनुसंषा पर चयन कर आंमन्त्रित किया है। विकास सागवान वसुधैव कुटुम्बकम् ग्लोबल विल्लेज, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् पर अपना अमृत संदेश का वाचन करेंगे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिष्टाचार

कार्यक्रम में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय बनाया जाने पर चर्चा हुयी। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की 7300 दिवसीय कार्य योजना का सागवान द्वारा अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक सागवान ने विकासशील से विकसित राष्ट्रों में भारत के बढते कदम का स्वागत किया। आमन्त्रण कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के सभी उच्च अधिकारी, पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक विकास सागवान को सम्मेलन में चयन समिति द्वारा आंमन्त्रित करने पर बधाईया दी।

यह भी पढ़ेविकास सांगवान होंगे टोंक पुलिस अधीक्षक, SP संजीव नैन का अलवर तबादला

सम्मेलन में राज्य से टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान को आंमन्त्रित किया है। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की पहल पर पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वावज, व मनोज भट्ट ने स्वागत किया सम्मेलन में 192 राष्ट्रों के राष्ट्र ध्वजो की अगवानी संयोजक महावीर प्रसाद टोरड़ी करेंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Attention passengers: 6 trains operating from Jaipur cancelled, 16 partially canceled and many trains diverted, know these updates before travelling.

यात्रीगण ध्यान दें: जयपुर से संचालित 6 ट्रेनें रद्द, 16 आंशिक रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, यात्रा से पहले जान ले ये अपडेट

All records broken even before the festive season, gold crossed 77 thousand, silver prices fell

त्योहारी सीजन से पहले ही टूटे सारे रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के गिरे दाम