दौसा। रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के एक गांव के कलयुगी पिता ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ हैवानियत की (Kalyugi father brutalized his 14 year old daughter) वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सो रही बेटी को कमरे में उठाकर ले गया और चारपाई से बांध दिया। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया। घटना के बाद जैसे-तैसे बच्ची बाड़े में सो रही मां के पास ही पहुंची और आपबीती सुनाई। महिला ने पति के कमरे की कुंदी लगाकर उसे बंद कर दिया और रात 3 बजे थाने पहुंची।
लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात 12.30 बजे 35 वर्षीय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपनी बहनों के साथ अलग कमरे में सो रही थी। आरोपी अलग कमरे में सो रहा था। रात 12.30 बजे आरोपी पीड़िता के कमरे में पहुंचा और उसे उठाकर अपने कमरे में ले गया। वहां बेटी को चारपाई से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया।
मां आरोपी के कमरे में पहुंची तो वह सो रहा था। महिला ने गेट की कुंदी बाहर से बंद की और घटना की जानकारी अपने पिता और भाई को फोन कर दी। रात 3 बजे ही वह बेटी को लेकर थाने पहुंच गई। वहां महिला के पिता और भाई भी पहुंच गए।
यह भी पढ़े: जोधपुर में महिला डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज
महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में बेटी से रेप का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद 164 के बयान करवाए गए हैं। एसएचओ को 24 से 36 घंटे में चालान पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।