जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार देर रात 22 आईएएस (IAS) और 58 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किये है। इस तबादला सूची में सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर और 15 जिलों के एसपी बदल दिए। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं।
इस तबादला सूची में प्रदेश सरकार ने 2 संभागीय आय़ुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदले हैं। IAS भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई हैं। जबकि एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद की जिम्मेदारी सौपीं हैं।
तबादला सूची में राज्य सरकार ने IAS पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन कलेक्टर, आईएएस शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर कलक्टर, आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलेक्टर, आईएएस उत्सव कौशल डीग कलेक्टर, आईएएस डॉ महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चूरू कलेक्टर लगाया गया हैं।
इसके अलावा आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त लगाया गया हैं। वहीं IAS राजेन्द्र विजय को कोटा संभागीय आयुक्त लगाया हैं। इसके अलावा सरकार ने कोटा संभागीय आय़ुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस उर्मिला राजोरिया को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग में लगाया हैं।
इन 22 IAS का किया तबादला
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में IAS भवानी सिंह देथा सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर को प्रमुख शासन सचिव, आयुर्वेद चिकित्सा एवं भारतीय चिकित्सा पद्वति विभाग जयपुर, आदेशो की प्रतिक्षा में चल रहे अम्बरीश कुमार को शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उर्मिला राजोरिया संभागीय आयुक्त कोटा को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, डॉ. प्रतिभा सिंह संभागीय आयुक्त पाली से संभागीय आयुक्त जोधपुर लगाया है। इसी प्रकार आईएएस राजेन्द्र विजय कार्यकारी निदेशक, रूडसीको एवं परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा जिला कलेक्टर, डीग को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, ओम प्रकाश कसेरा प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड, पुखराज सेन प्रबंध निदेशक जेसीटीएसएल को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी जिला कलेक्टर राजसमंद को जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर, भंवरलाल प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड से प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लगाया है।
इसी तरह IAS पीयूष समरिया कमिश्नर जोधपुर नगर निगम उत्तर को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको, राजेन्द्र कुमार वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंशोरेंस एजेंसी को प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम, बाल मुकुंद असावा जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन को जिला कलेक्टर राजसमंद, खुशाल यादव जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर को संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग, अरूण कुमार हसीजा अतिरिक्त आय़ुक्त आबकरी विभाग को कमिश्नर नगर निगम जयपुर हैरिटेज, उत्सव कौशल जिला कलेक्टर ब्यावर को जिला कलेक्टर डीग, डॉ. महेन्द्र खड़गावत निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर को जिला कलेक्टर, ब्यावर, अभिषेक सुराणा कमिश्नर नगर निगम जयपुर हेरिटेज को जिला कलेक्टर चूरू, अतुल प्रकाश निदेशक स्वच्छ भारत मिशन को सीईओ बीडा खेरथल- तिजारा, सलोनी खेमका सीईओ बीडा को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, मृदुल सिंह सीईओ माडा श्रीगंगानगर को सीईओ माडा भरतपुर, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ उपखंड अधिकारी, भीलवाड़ा को सीईओ माडा धौलपुर लगाया गया है।
इन IAS को वर्तमान पद के साथ दिया अतिरिक्त कार्यभार
IAS हेमन्त कुमार गेरा को अध्यक्ष, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) जयपुर, रवि जैन अध्यक्ष, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान जयपुर, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली, एच. गुईटे निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, ओम प्रकाश कसेरा को प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड जयपुर, निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक, राजसिको जयपुर, डॉ. मनीषा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) जयपुर, डॉ. टी शुभमंगला को आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर उत्तर, जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियो की तबादला सूची
राज्य सरकार द्वारा देर रात जारी की गई भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियो की तबादला सूची के अनुसार, आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल बनाया हैं। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पद पर लगाया गया हैं।
15 पुलिस जिलों में एसपी बदले
IPS तबादला सूची में सरकार ने 15 पुलिस जिलों के SP भी बदल दिए हैं। इसमें आईपीएस आनंद कुमार को एसपी जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा, आईपीएस राजेन्द्र कुमार मीणा को एसपी बूंदी लगाया गया हैं।
IPS अधिकारियों की तबादला सूची में गोविंद गुप्ता एडीजी आयोजना, आधुनिकीकरण को डीजी जेल जयपुर, अनिल पालीवाल एडीजी रेल्वेज को एडीजी ट्रैफिक, अशोक कुमार राठौड़ एडीजी सर्तकता को एडीजी ट्रेनिंग, मालिनी अग्रवाल एडीजी ट्रेनिंग को एडीजी सिविल राइट्स, डॉ. प्रशाखा माथुर एडीजी पुनर्गठन को एडीजी आयोजन, आधुनिकीकरण जयपुर, सचिन मित्तल एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को एडीजी पुलिस कार्मिक जयपुर, संजीव कुमार नर्जरी एडीजी पुलिस कार्मिक को एडीजी सतर्कता, हवा सिंह घुमारिया एडीजी ट्रैफिक को एडीजी एसडीआरएफ, एस सेंगाथिर एडीजी पुलिस मुख्यालय को निदेशक आरपीए, विपिन कुमार पाण्डेय एडीजी तकनीकी सेवाएं को एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, पी रामजी निदेशक आरपीए को एडीजी होमगार्ड, भूपेन्द्र साहू एडीजी सिविल राइट्स को एडीजी रेल्वेज, प्रफुल्ल कुमार आईजी क्राइम को आईजी सतर्कता, राजेश मीणा आईजी सुरक्षा से आईजी उदयपुर रेंज, संदीप सिंह चौहान आईजी कम्युनिटी पुलिसिंग सेआईजी होमगार्ड, अजयपाल लांबा आईजी उदयपुर रेंज को आईजी जयपुर रेंज, ड़ॉ विष्णुकांत आईजी होमगार्ड से आईजी सुरक्षा, परम ज्योति आईजी सतर्कता से आईजी क्राइम पुलिस मुख्यालय, अंशुमन भोमिया आईजी एटीएस से आईजी पुलिस मुख्यालय, हेमंत कुमार शर्मा एपीओ को आईजी एटीएस लगाया गया है।
इसी प्रकार IPS डॉ. रवि डीआईजी एसीबी को आईजी आयोजना, आधुनिकीकरण जयपुर, कैलाशचंद विश्नोई एडिश्नल कमिश्नर प्रथम कमिश्नरेट जयपुर को डीआईजी, जेडीए जयपुर, रणधीर सिंह डीआईजी एसीबी को डीआईजी सतर्कता, डॉ प्रीति चंद्रा एडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक कमिश्नरेट जयपुर को डीआईजी, ट्रैनिंग राहुल कोटोकी डीआईजी ट्रैनिंग से डीआईजी, एसीबी जयपुर, राजेश सिंह डीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण को डीआईजी, एसीबी जयपुर, कुंवर राष्ट्रदीप एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कमिश्नरेट जयपुर को एडिश्नल कमिश्नर प्रथम कमिश्नरेट जयपुर, कल्याण मल मीणा डीआईजी एसीबी को डीआईजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, अनिल कुमार द्वितीय डीआईजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड से डीआईजी एसीबी जयपुर, शिवराज मीणा डीआईजी मानवाधिकार से डीआईजी एसीबी कोटा, डॉ. रामेश्वर सिंह डीआईजी सतर्कता को एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कमिश्नरेट जयपुर, मनीष अग्रवाल एपीओ को एसपी रूल्स, योगेश दाधीच डीआईजी एसओजी से एडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक कमिश्नरेट जयपुर, आनंद शर्मा एसपी, अलवर को एसपी जयपुर ग्रामीण, राजन दुष्यंत एसपी भीलवाड़ा को एसपी कोटपुतली-बहरोड़, राम मूर्ति जोशी एसपी जीआरपी अजमेर को एसपी जोधपुर ग्रामीण, अरशद अली डीसीपी क्राइम कमिश्नरेट जयपुर को एसपी हनुमानगढ़, शांतनु कुमार सिंह एसपी जयपुर ग्रामीण को एसपी साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय जयपुर, देवेन्द्र कुमार विश्नोई एसपी अजमेर को डीसीपी मुख्यालय कमिश्नरेट जयपुर लगाया है।
वहीं, IPS मारूती जोशी एसपी सतर्कता को एसपी सिविल राइट्स, विनीत कुमार बंसल एसपी केकड़ी को एसपी प्रतापगढ़, श्याम सिंह डीसीपी मुख्यालय कमिश्नेरट जयपुर को एसपी ब्यावर, तेजस्वनी गौत्तम एसपी बीकानेर को डीसीपी जयपुर शहर पूर्व, संजीव नैन एसपी टोंक को एसपी अलवर, नरेन्द्र सिंह एसपी ब्यावर को एसपी जीआरपी अजमेर, धर्मेन्द्र सिंह एसपी जोधपुर ग्रामीण को एसपी भीलवाड़ा, करण शर्मा एसपी कोटा को एसपी सतर्कता, जयपुर, लक्ष्मण दास एपीओ को एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच, हनुमान प्रसाद मीणा एसपी बूंदी को एसपी डीडवाना-कुचामन, राजेश कुमार कांवट एसपी शाहपुरा को एसपी-प्रथम सीआईडी-सीबी, राजेन्द्र कुमार मीणा एसपी डीडवाना-कुचामन को एसपी बूंदी, कावेंद्र सिंह सागर डीसीपी जयपुर शहर पूर्व को एसपी बीकानेर, वंदिता राणा एसपी कोटपुतली-बहरोड को एसपी अजमेर, विकास सांगवान एसपी हनुमानगढ़ को एसपी टोंक, कुंदन कंवरिया एसपी बालोतरा को डीसीपी क्राइम जयपुर, सुशील कुमार एसपी साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय को डीसीपी जयपुर मैट्रो, हरी शंकर एसपी सांचौर को एसपी बालोतरा, सुजीत शंकर एसपी गंगापुरसिटी को एसपी कोटा ग्रामीण लगाया गया है।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS का तबादला, 13 जिलों के कलक्टर बदले
इन आईपीएस को मिला अतिरिक्त कार्यभार
IPS सुश्री ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर को पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी, धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, ज्ञान चन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जालोर को पुलिस अधीक्षक सांचोर, श्रीमती वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक अजमेर को पुलिस अधीक्षक केकड़ी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।