पाली। राजस्थान के पाली जिले से एक हेरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने आशिक से शादी रचाने के लिए अपने पति और 2 मासूम बच्चों का मृत्यू सर्टिफिकेट बनवा डाला। वहीं, पति खुद को जिंदा साबित करने के लिए सालों से दर-दर भटक रहा है। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं, उसकी पत्नी अपने आशिक से शादी रचाकर वैवाहिक जीवन बीता रही है।
जानकारी के अनुसार, मारवाड़ जंक्शन के सारण ग्राम पंचायत में शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संतोष ने फर्जी तरीके से उसके और उनके दो बच्चों के मृत्यू सर्टिफिकेट बनवाकर दूसरी शादी कर ली (Got married for the second time after getting death certificates of two children made)। पीड़ित युवक ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उसने जिला कलेक्टर से भी मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़े : देवस्थान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को ACB ने 3.60 लाख रुपए रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा
वहीं, आज शंकर ने मारवाड़ जंक्शन के उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले पंचायत के कर्मचारियों को निलंबित करने और अपनी पत्नी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पत्नी ने बच्चों को भी मृत बताकर सर्टिफिकेट बनवाए, जबकि बच्चे उसके पास सुरक्षित हैं। शंकर ने प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय की अपील की है।