टोंक/निवाई, (विश्वास पारीक) । श्याम प्रेमियों द्वारा निवाई से खाटूधाम को जाने वाली चतुर्थ विशाल पदयात्रा शनिवार को श्याम मंदिर में विधिवत निशान पूजा कर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से रवाना हुई।
श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस यात्रा का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी द्वारा निशान पूजन से किया गया। निशान पूजन के बाद, शोभायात्रा झिलाय रोड, बड़ा बाजार, बिलाला मार्केट, सर्राफा मार्केट, गणगौरी बाजार, जयपुर रोड होते हुए आगे बढ़ी। रास्ते में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया गया। भक्तों ने रथ में विराजित बाबा श्याम की पूजा-अर्चना की और पदयात्रियों के लिए कई स्थानों पर जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर भक्त नाचते-गाते चल रहे थे, और बाबा श्याम के जयकारों से निवाई नगरी गुंजायमान हो उठी।

इस पदयात्रा के दौरान आठ तारीख की रात आठ बजे से सांगानेर के कृष्णा पैराडाइज कुम्भा मार्ग पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस संध्या में कुमार गिर्राज शरण, राजू खंडेलवाल, अजय शर्मा (दौसा), अनिल शर्मा, महेश परमार, और महेश खण्डवाल जैसे प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियों से बाबा श्याम को रिझाएंगे। पदयात्रा ग्यारह तारीख की रात को खाटूधाम पहुंचेगी, और बारह तारीख को सुबह निशान अर्पित कर सवामणी प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम: वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह सजा मंदिर, हुई भव्य आतिशबाजी
इस शोभायात्रा में रामचरण विजय, सर्वेश द्विवेदी, पुरुषोत्तम शर्मा, शुभम बोहरा, कुलदीप टेलर, सौरभ जैन, अजय जैन, सुमित सैनी, सर्वेश शर्मा, मदन तिवाड़ी, मुरारी अग्रवाल, रवि पारीक, हीरू सिंधी, महेश दरगड सहित सैकड़ों श्याम भक्त उपस्थित रहे।