टोंक, (चेतन वर्मा)। स्कूटी पर सवार होकर साथी टीचर के साथ स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी मौत स्कूटी का टायर फटने के बाद नीचे गिरने पर सिर में गंभीर चोट लगने पर हुई है। वहीं स्कूटी चला रही साथी महिला टीचर बाल-बाल बच गई। उसके मामूली खरोंचे आई है। उसका प्राथमिक उपचार करा दिया है। हादसा जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर मेहंदवास थाना क्षेत्र में गुरुवार को शिक्षक दिवस के दिन हुआ है।
पुलिस ने शिक्षिका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार टोंक शहर की शर्मा कोलोनी निवासी टीचर नीतू साहू (35) पत्नी अविनाश साहू और काली पलटन चौकी निवासी कलावती महावर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमपुरा दाखिया में अन्य दिनों की तरह पढ़ाकर दोपहर को घर लौट रही थी। दोनों स्कूटी से लौट रही थी। स्कूटी कलावती चला रही थी। करीमपुरा व अरनिया चौराहे के बीच स्कूटी का पीछे का टायर फट गया। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई।

यह भी पढ़े : छलकने को बैताब बीसलपुर बांध, कुछ घंटों बाद गेट खोले जाएगे,कलेक्टर सौम्या झा ने जारी किये आदेश
इसमें स्कूटी के पीछे बैठी नीतू साहू गंभीर घायल हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। खून बहने लगा। बाद में लोगों की मदद से टोंक सआदत अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर में इलाज के दौरान नीतू साहू ने दम तोड दिया। मृतका के दो नाबालिग बेटा-बेटी है।