अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अजमेर इकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आदर्शनगर के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी। परिवादी ने आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में राजीनामा करवाने के बदले में सुरेश चंद, हेड कांस्टेबल (Head Constable), पुलिस थाना आदर्शनगर, अजमेर, 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग (Demand for bribe of Rs 10 thousand) कर रहा है और इस संबंध में उसे परेशान किया जा रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सोमवार को पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत की डिमांड का मामला दर्ज, की थी 5000 की मांग
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।