दौसा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की दौसा इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ. रामजीलाल मीना, चिकित्साधिकारी (एम.ओ.आई.सी.) और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नांगल राजावतान, जिला दौसा के अतिरिक्त चार्ज बी.सी.एम.ओ., तथा विजय मीना, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) संविदाकर्मी, डागोलाई उप स्वास्थ्य केन्द्र पापड़दा, ब्लॉक नांगल राजावतान, जिला दौसा को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि उसकी बकाया इन्सेंटिव राशि का भुगतान करने के बदले में डॉ. रामजीलाल मीना और विजय मीना 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग (Demand for bribe of Rs 12 thousand) कर रहे थे। आरोपियों ने प्रति माह 1 हजार रुपये के कमीशन के आधार पर यह रिश्वत मांगी थी, जिसके कारण परिवादी को परेशान किया जा रहा था।
शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की दौसा इकाई के उप अधीक्षक पुलिस नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। इस कार्रवाई के दौरान, विजय मीना को परिवादी से 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामले में संलिप्तता के आधार पर डॉ. रामजीलाल मीना को भी गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े : झालावाड़ में ACB ने पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।