in

सभापति सरोज अग्रवाल ने विधिवत रूप से संभाला पदभार, स्वागत करने वालों का लगा तातां

Chairman Saroj Aggarwal duly took charge, people gathered to welcome him.

बूंदी। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नियुक्त नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल ने शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना करके सभापति का पदभार ग्रहण किया। अधीक्षण अभियंता अरुणेश शर्मा ने सभापति सरोज अग्रवाल को विधिवत रूप से पदभार संभलाया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, तीज मेला संयोजक मानस जैन सहित भाजपा पार्षद और पार्टी पदाधिकारी व प्रबुद्व शहरवासी मौजूद थे।

शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करना पहली प्राथमिकता

नवनियुक्त सभापति अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगी, मेरा प्रथम प्रयास शहर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई पर रहेगा और शहर में घुमने वाले निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। खस्ता हाल सड़को की स्थित के सुधार के प्रयास किए जाएगे। पर्यटन नगरी बूंदी के विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मेरा सपना है की बूंदी स्मार्ट सिटी बने, वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग हो। नगर परिषद के सभी कार्मिकों व पार्षदों को साथ लेकर शहर के सभी 60 वार्डों में समानता के अनुरूप कार्य किया जाएगा। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ पक्षपात नहीं होगा। अग्रवाल ने कहा कि बूंदी नगर परिषद के पास फंड नही है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी के सहयोग से बूंदी विकास के कई बड़े काम करवाए जायेगे, राज्य सरकार से यहां के विकास के लिए बजट लाने के प्रयास किये जाएगे।

अग्रवाल का किया स्वागत

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त सभापति अग्रवाल को बधाई देने वालों का नगर परिषद में तातां लगा रहा। नगर परिषद के बाहर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी भी की। बीती रात जैसे ही सरोज अग्रवाल के सभापति बनने की सूचना बूंदी पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने कोटा रोड पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने और आमजन ने साफा बंधवाकर व माल्यार्पणकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े : सभापति मधु नुवाल पर गिरी गाज: सरकारी जमीन पर कब्जा और पद के दुरुपयोग के आरोप में किया निलंबित

यह रहे मौजूद

इस दौरान तालेड़ा उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, पूर्व सभापति महावीर मोदी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, भाजपा नेता भरत शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रंजना जोशी, पार्षद बालकिशन सोनी, रमेश हाडा, संदीप यादव, नवीन सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, रणजीत नायक, ओम जांगिड़, कमलेश रेगर, मोनिका शेरगड़ियां, भंवर कंवर, माला भूटानी, बबीता दाधीच, कल्पना सेन, मीना सैनी, सूरज बिरला, कविता कहार, भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, निर्मल मालव, दिलीप सिंह, संजय भूटानी, राजेश शेरगड़िया, मोहन कराड, करण शंकर सैनी, शिवराज सिंह राजावत, लोकेश दाधीच, श्याम सैनी, सुरेश गुर्जर, संचित अग्रवाल, मुकेश जोशी, भूपेंद्र सहाय सक्सेना, अशोक जैन, करीम भाई, शाह हातिम कुरेशी, फरीद गाजी, सहित नगर परिषद के कर्मचारी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, आमजन और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two arrested on charges of illegal gravel transportation, three trailers seized, attempt to break blockade and run vehicle over police

अवैध बजरी परिवहन के आरोप में दो गिरफतार, तीन ट्रेलर जप्त, नाकाबंदी तोड़ पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास

Eat Biryani and Win 1 Lakh! There is strong competition here, will you find this condition fulfilled?

बिरयानी खाओ और 1 लाख जीतो! यहां हो रहा तगड़ा कंपटीशन, क्या आप कर पाएंगे ये शर्त पुरी?