in

महिला रोती- बिलखती रही, जेठ बेरहमी से पीटता रहा, वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन

राजस्थान में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला के हाथ-पैर बांधकर एक शख्स द्वारा उसकी रस्सी से बुरी तरह पिटाई की जा रही है। वीडियो में महिला चीखती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग मूक दर्शक बने देखते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया। हालांकि, वीडियो के वायरल (video viral) होने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है।

यह मामला राजस्थान के सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाणा गांव का है। बताया जा रहा है कि विवाहिता महिला पर उसके ससुराल वालों को अवैध संबंध का शक था। इसी शक के आधार पर ससुराल पक्ष ने महिला के साथ बर्बरता की और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो (video of beating) बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, वीडियों के वायरल (video viral) होने की जानकारी लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

यह भी पढ़े :  नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने का मामला, डिस्कॉम एसई, खनि अभियंता समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागोड़ा पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से महिला और आरोपियों की पहचान की। जांच में पता चला कि महिला की पिटाई उसी के जेठ ने की थी, जिसमें अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी जेठ और अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में अनुसंधान से यह स्पष्ट हुआ है कि महिला को अवैध संबंधों के शक (suspicion of illicit relations) के आधार पर पीटा गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Case registered against 11 people including Discom SE, mining engineer

नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने का मामला, डिस्कॉम एसई, खनि अभियंता समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

A case of demand for bribe was registered against the constable of Dablana police station, he had demanded Rs 5000.

दबलाना थाने के कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत की डिमांड का मामला दर्ज, की थी 5000 की मांग