in ,

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बड़ी सियासी सरगर्मियां, पायलट के गढ़ में गरजे BJP के दिग्गज

Big political activities before the by-elections in Rajasthan, BJP stalwarts roar in Pilot's stronghold

टोंक,(चेतन वर्मा)। राजस्थान की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सचिन पायलट के गढ़ टोंक में देवली उनियारा सीट के लिए जिताऊ प्रत्याशी तलाशने के लिए आये। पिछले दो चुनावों में बीजेपी के हाथ से यह सीट फिसल रही है, ऐसे में शुक्रवार को राठौड़ ने जिला पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग सत्र में बैठक कर जीत का फॉर्मूला तलाशा।

प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन बोले- पायलट जातीय दंगे कराकर नेता बने
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने टोंक में जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोहनदास ने कहा कि सचिन पायलट दौसा से चुनाव लड़ते थे। दौसा में लोगों को आपस में लड़ाकर वो नेता बने थे। लेकिन उनका भेद खुल गया। उन्हें पता चल गया था कि दौसा के लोग अब उनके जातीय दंगों से उन्हें चुनने वाले नहीं हैं।

इस लिए वह भागकर टोंक चले आये। उन्हें पता था कि यहां अल्पसंख्यक समाज के लोग ज्यादा है। टोंक में हिंदू समाज का बंटवारा करके वो विधायक बन गए। लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। इन्होंने टोंक के लिए क्या किया है।

टोंक में पानी-बिजली और विकास के लिए हमेशा बीजेपी आगे आई है। यह बात टोंक के लोग और देवली उनियारा के लोग भी जानते हैं। वो देवली उनियारा में कमल खिलाने का इंतजार कर रहे हैं।

पायलट – मीणा की जोड़ी चुनौती
एससी-एसटी और गुर्जर बाहुल्य मतदाताओं वाली इस सीट पर बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस नेता सचिन पायलट और हरीश मीणा की जोड़ी है। इन दोनों नेताओं ने न सिर्फ 2018 और 2023 के चुनाव में टोंक और देवली से दो-दो चुनाव लगातार जीते, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हरीशचंद्र मीणा ने जीत हासिल की है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को जीताऊ उम्मीदवार की तलाश करने टोंक आये। शुक्रवार को देवली उनियारा से टिकिट चाहने वालों का भी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला।

यह भी पढ़े : केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने गाँधी को किया “भारत न्याय पुरस्कार” से सम्मानित

बैठक में ये नेता रहे मौजूद
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को टोंक के कृषि ऑडिटोरिम में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक ली। इस बैठक में मुख्य रूप से देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश मंत्री दामोदर अग्रवाल, जितैन्द्र गोठवाल, प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, ओमप्रकाश भड़ाना, पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा और भाजपा नेता डॉ विक्रम सिंह गुर्जर सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Union Social Justice Empowerment Minister Ramdas Athawale honored Gandhi with "India Justice Award".

केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने गाँधी को किया “भारत न्याय पुरस्कार” से सम्मानित

Corruption exposed in JDA: 7 arrested including Tehsildar JEN, hid bribe money in cupboard

JDA में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: तहसीलदार JEN समेत 7 गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे अलमारी में छिपाए