in

सवाई माधोपुर मित्रपुरा कस्बे के मुख्य बाजार रहे बंद, SC/STआरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर जताया विरोध

Main markets of Sawai Madhopur Mitrapura town remained closed, protest against creamy layer in SC/ST reservation

सवाई माधोपुर, (राकेश चौधरी)। जिले सहित मित्रपुरा तहसील कस्बे में बुधवार अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण (SC/ST) में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। एससी, एसटी संगठन सहित भीम आर्मी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे। बुधवार को एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में राजनैतिक और एससी एसटी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसको लेकर बुधवार सुबह मित्रपुरा रूकमणि मैरिज गार्डन में बड़ी तादाद में भीम आर्मी और अंबेडकर युवक संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहाँ पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में नारेबाजी करते रहे।

इसके बाद यहां जुलूस निकालकर बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार, होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे।वह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एससी एसटी वर्ग को बांटने की साजिश बताते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश मीना को दिया। ज्ञापन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े:  Bundi : बंद के दौरान शहर की सड़को पर पसरा सन्नाटा, समूचे जिले में बंद का दिखा व्यापक असर

मौके पर किसान नेता भरतलाल मीना, डॉ भीमराव अंबेडकर जन जागृति समिति अध्यक्ष लालाराम मीणा ,भीम आर्मी संगठन मंत्री मोहनलाल खटीक, मुखराज मीणा, मुकेश नेता, पूर्व सरपंच गिर्राज प्रसाद मीणा, नाथूलाल सैनी हेमराज महावर, आदि मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There was silence on the streets of the city during the bandh, widespread impact of the bandh was seen in the entire district.

Bundi : बंद के दौरान शहर की सड़को पर पसरा सन्नाटा, समूचे जिले में बंद का दिखा व्यापक असर

4 cousins ​​died due to drowning in a rainy drain, 7 teenagers jumped to rescue the buffalo

Tonk : बरसाती नाले में डूबने से 4 चचेरे भाइयों की मौत, भैंस को निकालने कूदे थे 7 किशोर